हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ हरीश आलिमचंदानी मुख्यमंत्री की सभा में पहुँचे
अकोला – अकोला महानगरपालिका चुनाव के मद्देनज़र अकोला क्रिकेट क्लब मैदान में भारतीय जनता पार्टी की भव्य प्रचार सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
सभा में प्रभात वार्ड क्रमांक 15 से भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार हरीश भाई आलिमचंदानी अपने हज़ारों समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ पंडाल में पहुँचे। कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला और सभा स्थल भाजपा समर्थकों से खचाखच भरा रहा।
मुख्यमंत्री फडणवीस के संबोधन के दौरान विकास कार्यों और आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया, वहीं पार्टी उम्मीदवारों को भारी समर्थन देने की अपील की गई।


