प्रभाग 15 में भाजपा प्रत्याशी हरीश आलिमचंदनी की बाइक रैली



अकोला:अकोला महानगर पालिका चुनाव के लिए प्रचार अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 15 जनवरी को होने वाले मतदान को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार तेज कर दिया है। इसी क्रम में प्रभाग क्रमांक 15 से भाजपा प्रत्याशी हरीश आलिमचंदनी ने मतदाताओं से संपर्क के उद्देश्य से भव्य बाइक रैली निकाली।इस बाइक रैली में जूनियर अमिताभ बच्चन विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहीं अकोला के सांसद अनूप धोत्रे की मौजूदगी से कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला।रैली में भाजपा के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल हुए। प्रमुख रूप से हिरालाल कृपलानी, विनोद मनवानी, अनूप शर्मा, रणजीत खेड़ेकर, रविंद्र भंसाली, स्वानंद कोंधलेकर, रमेश आलिमचंदानी, प्रकाश आलिमचंदानी, मणिभाई जसमतिया, शेखर शेलके, अजय बोधानी, सुशील राजपाल, गिरिधर पोपटानी, सुधीर बेलानी, उदय जोशी, दीपक मनवानी, बबलू धनवानी, सोनू जसूजा, मनीष बुंदेले, हरीश अमानकर पाटिल, श्रीकांत गवांडे, ऋषिकेश महले, शुभम महले, स्वप्निल भगत, प्रज्वल काकड़, सन्नी शंके, गजानन दूबे, मयूर शिंदे, उमंग जोशी और विवेक देवकते उपस्थित रहे।इसके साथ ही सौ. वैशाली विवेक देवकते, भाजपा ओबीसी महिला आघाड़ी अध्यक्षा उमंग जोशी, प्रमोद तट्टे, गणपत शेगोकर एवं श्याम ठाकूर भी रैली में शामिल हुए।बाइक रैली के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी हरीश आलिमचंदनी ने मतदाताओं से समर्थन की अपील की और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का भरोसा दिलाया। 

Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url