akola mahanagar palika election : प्रभाग 15 के बीजेपी पैनल का जोरदार डोर-टू-डोर प्रचार,जनता से सीधा संवाद
अकोला | प्रतिनिधि
महानगर पालिका चुनाव की पृष्ठभूमि में प्रभाग क्रमांक 15 के बीजेपी के पैनल द्वारा घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है।बीजेपी वरिष्ठ नेता तथा नगर पालिका के पूर्व नगराध्यक्ष प्रभाग 15 के प्रत्याशी हरीश आलिमचंदनी ने इस प्रचार अभियान के तहत विजय हाउसिंग सोसायटी, विएचबी कॉलनी, कैलास नगर, विद्या नगर, वेंकटेश नगर, बालाजी नगर, किर्ती नगर, जुना आरटीओ रोड एवं लक्ष्मी नगर क्षेत्र में उत्साहपूर्ण डोर-टू-डोर प्रचार किया गया।
जहाँ नागरिकों का भरपूर प्रतिसाध देखने मिला।पैनल के उम्मीदवारों ने नागरिकों से प्रत्यक्ष संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और भविष्य की विकास योजनाओं की जानकारी दी। नागरिकों ने भी पैनल को सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए अपना समर्थन और विश्वास जताया।इस अवसर पर पैनल पदाधिकारियों ने कहा कि जनता का विश्वास और साथ ही हमारी असली ताकत है और उसी के आधार पर परभग के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया जाएगा।पैनल पदाधिकारियों ने कहा कि “हम केवल चुनावी प्रचार नहीं कर रहे हैं, बल्कि जनता से रिश्ता जोड़ने का काम कर रहे हैं। प्रभाग 15 के समग्र विकास के लिए हमारी स्पष्ट योजना है और हम नागरिकों के हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहेंगे।”अभियान को नागरिकों की ओर से उत्साहपूर्ण और सकारात्मक प्रतिसाद मिला। कई स्थानों पर नागरिकों ने पैनल के सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर पैनल ने यह भी स्पष्ट किया कि पारदर्शी प्रशासन, समयबद्ध विकास कार्य, स्वच्छता, सुरक्षा और युवाओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी।हरीश आलिमचंदनी ने कहा कि“लोकों का विश्वास और साथ ही हमारी असली ताकत है” और हम मिल कर प्रभाग के विकास और नागरिकों के दिलो पर राज करेंगे। इसी विश्वास के साथ प्रभाग 15 का पैनल विकास की ओर मजबूती से आगे बढ़ रहा है।
