भारी पड़ा अवेसी कि सभा में जाना,पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, 

पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज



अकोला:अकोला महानगरपालिका चुनाव के मद्देनज़र एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को अकोला पहुंचे। वे पार्टी के 32 उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उनकी जनसभा में भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।ओवैसी ने अपने भाषण के दौरान स्थानीय अन्य दलों के नेताओ और केंद्र सरकार के मंत्रियों पर तीखा हमला बोला। उनकी आक्रामक और प्रभावशाली भाषण शैली को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग सभा स्थल पर उमड़ पड़े।
भाषण के दौरान ओवैसी ने पुलिस को निर्देश दिया कि कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को मंच के पास आने दिया जाए। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए मंच के बेहद करीब पहुंच गए।सभा समाप्त होते ही ओवैसी से मिलने और उन्हें नजदीक से देखने के लिए कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मंच के पास जमा हो गई। कुछ कार्यकर्ताओं ने मंच पर चढ़ने का भी प्रयास किया। इसी दौरान जब ओवैसी अपने वाहन की ओर बढ़ रहे थे, तब स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। हालांकि इस दौरान किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।भारी पड़ा अवेसी कि सभा में जाना ऐसी चर्चा नागरिकों में चल रही है फिलाल  पुलिस की तत्परता से स्थिति पर जल्द ही नियंत्रण पा लिया गया।फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url