ओवैसी की सभा में अव्यवस्था, “मेरे मतदाताओं पर लाठीचार्ज हुआ” -साजिद खान पठान
लाठीचार्ज के बाद सियासत गरम
अकोला- ओवैसी की सभा के दौरान अकोला में अव्यवस्था फैल गई, जिसके बाद हालात काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस घटना के बाद सियासत तेज हो गई है। अकोला पश्चिम के विधायक साजिद खान पठान ने पूरे मामले के लिए प्रशासन के साथ-साथ सभा के आयोजकों को भी जिम्मेदार ठहराया है।विधायक साजिद खान पठान ने कहा कि सभा के लिए बड़ी संख्या में भीड़ तो बुलाई गई, लेकिन उसके अनुरूप सुरक्षा और व्यवस्थाएं नहीं की गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि अव्यवस्था का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ा और उनके मतदाताओं पर लाठीचार्ज हुआ।साजिद खान पठान ने दो टूक कहा कि अगर आयोजकों की भूमिका की जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो वह चुप नहीं बैठेंगे। उनका कहना है कि सभा के नाम पर लापरवाही बरती गई और आम जनता को इसकी सजा मिली।इस घटना के बाद प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने के बजाय आम लोगों पर लाठीचार्ज किया गया। फिलहाल प्रशासन की ओर से मामले की जांच की बात कही जा रही है, लेकिन अब सबकी नजर इस पर टिकी है कि क्या आयोजकों पर कोई ठोस कार्रवाई होती है या नहीं।
