अकोला जिले में भाजपा की बड़ी नियुक्तियाँ, डॉ.अमित कावरे और विजय अग्रवाल को सौंपी गई जिम्मेदारी


(अकोला बातमी पत्र )
अकोला – आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अकोला जिले में महत्वपूर्ण संगठनात्मक नियुक्तियाँ की हैं।प्रदेश अध्यक्ष विधायक रविंद्र चव्हाण ने अकोला ग्रामीण प्रमुख के रूप में डॉ. अमित कावरे तथा महानगर प्रमुख के रूप में विजय अग्रवाल की नियुक्ति की है।साथ ही शहर और ग्रामीण दोनों के प्रभारी की जिम्मेदारी विधायक रणधीर सावरकर को सौंपी गई है।विजय अग्रवाल की दूरदर्शिता और अनुभव का लाभ पार्टी को मिले, इस उद्देश्य से उन्हें अकोला महानगरपालिका की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, जिला परिषद के चुनावों में लगातार विजय प्राप्त करने वाले डॉ. अमित कावरे को ग्रामीण क्षेत्र का नेतृत्व सौंपा गया है।जिला परिषद, पंचायत समिति, नगरपालिका और महानगरपालिका के आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने विभिन्न नेताओं के बीच जिम्मेदारियों का बंटवारा किया है।इन नियुक्तियों का जिले के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। इस अवसर पर पालकमंत्री एड.आकाश फुंडकर,सांसद अनुप धोत्रे,विधायक प्रकाश भारसाकले,विधायक हरीश पिंपळे,विधायक वसंत खंडेलवाल, जयंत मसने, संतोष शिवरकर,वैशाली शेलके,जयश्री पुंडकर, पवन महाले,योगेश गोतमारे,किशोर पाटिल, तेजराव थोरात आदि नेताओं की उपस्थिति में माधव मानकर ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में भाजपा को निश्चित रूप से विजय प्राप्त होगी।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url