कु. चंचल जगताप बोन मैरो ट्रान्सप्लांट के लिए बेंगलुरु रवाना

चंचल जगताप ने आलिमचंदानी परिवार का लिया आशीर्वाद



अकोला- थैलेसीमिया सोसाइटी डे केअर सेंटर की प्यारी, हुषार और साहसी बेटी कु. चंचल श्रीकांत जगताप बोन मैरो ट्रान्सप्लांट के लिए भगवान श्री महावीर जैन हॉस्पिटल, बेंगलुरु के लिए रवाना हुई हैं। प्रस्थान से पूर्व अकोला थैलेसीमिया सोसाइटी के अध्यक्ष  हरीशभाई आलिमचंदानी एवं उनका परिवार, जो बच्ची के मुख्य आर्थिक सहायक भी हैं, ने चंचल और उनके परिवार से मुलाकात कर आशीर्वाद और स्नेह प्रदान किया। आलिमचंदानी परिवार ने कु. चंचल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि हम ईश्वर से कामना करते हैं कि भगवान भोलेनाथ एवं श्री महाकालजी की कृपा से हमारी नन्ही बेटी चंचल शीघ्र ही पूर्णतः स्वस्थ होकर राजराजेश्वरी नगरी अकोला लौटे और अपने परिवार, मित्रों के साथ खुशहाल, समृद्ध और आनंदमय जीवन व्यतीत करे। अकोला थैलेसीमिया सोसाइटी परिवार तथा समस्त शहरवासी कु. चंचल के उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य के लिए परम पिता परमेश्वर से मंगलकामना कर रहे हैं।

Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url