विभागीय फुटबाल टूर्नामेंट में सुफ़्फ़ा का जलवा



अकोला बातमी पत्र

अकोला- राज्य क्रीड़ा व युवक सेवा संचनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे व जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय अमरावती  द्वारा स्थानीय साइंस कोर फुटबॉल मैदान  पर ३ नवंबर 2025 को  शालेय फुटबॉल  स्पर्धा १४ वर्ष के  लड़के और लड़कियों की ली गई ,  इस स्पर्धा में १४ वर्ष आयु के लड़कों के  गुट  में सुफ्फा इंग्लिश हाई स्कूल की १४ वर्ष से लड़कों की  फुटबॉल टीम ने भी अकोला जिला का प्रतिनित्व किया था । 



इस स्पर्धा में सुफ्फा इंग्लिश हाई स्कूल की १४ वर्ष आयु गुट में सुफ्फा इंग्लिश हाई स्कूल ने फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए बुलढाना जिले को निर्धारित मैच के समय में एक-एक की बराबरी के बाद पेनल्टी शूटआउट में ५_४ गोल्स  से पराजित  करके विभागीय स्पर्धा आपने नाम की और ट्रॉफी जीत कर प्रथम क्रमांक प्राप्त किया और  राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए अपना नाम सुनिश्चित किया।  सुफ्फा इंग्लिश हाई स्कूल   के खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन करके स्पर्धा में  प्रथम  क्रमांक प्राप्त कर के सुफ्फा इंग्लिश हाई स्कूल का नाम रोशन किया । आने वाली १३ नम्बर २०२५ से  राज्य स्तरीय  स्पर्धा अमरावती  शहर में खेली जाएगी जहां सुफ्फा इंग्लिश हाई स्कूल की १४ वर्ष आयु गुट  की फुटबॉल टीम भाग लेगी । सुफ्फा इंग्लिश स्कूल की फुटबॉल टीम को सईद खान एन.आई.एस फुटबॉल कोच का मार्गदर्शन प्राप्त है जिन्होनें काई राष्ट्रीय खिलाड़ी अकोला शहर को और  सुफ्फा स्कूल को दिए है । टीम की कामयाबी पर सुफ्फा स्कूल के अध्यक्ष मोहम्मद फाजिल , प्राचार्य अब्दुल साबिर , मुख्यअध्यापक अय्यूब खान, एजुकेशन एडवाइजर  जाफर अली , सुपरवाइजर फरीदा शब्बीर अली, अरफात अंसारी  और स्कूल के सभी शिक्षक,शिक्षिकाओं और शिक्षक इतर कर्मचारी ने खिलाड़ियों को उनकी कामयाबी पर शुभकामनाएं दी।

विजेता संघ के सदस्यों के नाम :

  •  तहमान खान ( कप्तान)
  • जियान खान  (उपकप्तान)
  • अबू बकर सिद्दीक खान 
  • मोइन उल्लाह खान 
  • मोहम्मद नूर खान 
  • हससन रजा खान 
  • मोहम्मद जैद
  • मोहम्मद अरकम खान 
  • मोहम्मद जानिब गमर 
  • अब्दुस सबूर खान
  • मोहम्मद नोमान गाज़ी
  • अब्दुल रहमान खान 
  • अरसलान खान
  • जबीं खान
  • अरहान अहमद
  • अनस अहमद
  • आमिर शेख 
  • असलाफ सैफ
  • मोहम्मद शमीर ज़य्याम

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url