मनपा के उर्दू शिक्षक नईम फ़राज़ को राज्य आदर्श शिक्षक पुरस्कार अकोला का गौरव - आयुक्त डॉ.लहाने



अकोला- महाराष्ट्र शासन उर्दू अकादमी की ओर से वर्ष 2023 के लिए मनपा उर्दू मुलांची शाळा क्र. 8, मालीपुरा, अकोला के शिक्षक,लेखक, कवि, शायर और विद्यार्थीप्रिय मार्गदर्शक नईम फराज को राज्य आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया है।यह सम्मान अकोला के शैक्षणिक और सांस्कृतिक क्षेत्र के लिए गौरव का विषय बना है। नईम फराज ने कई वर्षों से विद्यार्थियों में सृजनात्मकता,साहित्य प्रेम और उर्दू भाषा के प्रति रुचि जागृत करने का कार्य किया है। 



उन्होंने शैक्षणिक नवाचार, सामाजिक संवेदनशीलता और भाषाई विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है, जिसके लिए उर्दू अकादमी ने उन्हें इस सम्मान के लिए चुना।सन 2019 के बाद एक बार फिर यह राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त कर उन्होंने अकोला के शिक्षण जगत की प्रतिष्ठा और बढ़ाई है।पुरस्कार प्राप्ति के उपलक्ष्य में आज अकोला महानगर पालिका में आयुक्त डॉ. सुनील लहाने के हाथों नईम फराज का सत्कार किया गया।अकोला बातमी पत्र इस अवसर पर डॉ. लहाने ने कहा, “यह राज्य पुरस्कार केवल फराज सर का नहीं, बल्कि अकोला के प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व का क्षण है। उनके कार्यों से शहर की पहचान और ऊंची हुई है।



इस अवसर पर शिक्षणाधिकारी हरीशचंद्र इटकर,उपआयुक्त विजय पारतवार,उपआयुक्त (प्रशासन) दिलीप जाधव, स्वीय सहायक जितेंद्र तिवारी, नगररचना विभाग के संदीप गावंडे, सहायक आयुक्त देविदास निकाजे,राजेश सरप,गजानन घोंगे,निष्ठ अभियंता आकाश शिवनीवार,अनिल बिडवे अकोला बातमी पत्र ,प्र.स. संजय खराटे, अन्वर हुसेन,सौ. सुशीला सोनोने और मनपा प्रसद्धि प्रमुख भरत शर्मा उपस्थित थे।कार्यक्रम का प्रास्ताविक और आभार प्रदर्शन शिक्षणाधिकारी हरीशचंद्र इटकर ने किया। मान्यवरों ने नईम फराज के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।यह सम्मान अकोला के सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणादायी साबित हुआ है और शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता व नवाचार को प्रोत्साहित करने वाला कदम माना जा रहा है।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url