झूठी व भड़काऊ खबरें फैलाने वाले यूट्यूब चैनलों पर कार्रवाई की मांग
जावेद जकारिया ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
अकोला- शहर में कुछ यूट्यूब चैनलों द्वारा भ्रामक समाचार प्रसारित किए जाने के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता जावेद जकरिया ने शनिवार को जिल्हा पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर कुछ स्थानीय यूट्यूब चैनलों और तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया कि हाल ही में कुछ यूट्यूब चैनलों ने सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई एक कथित घटना को लेकर पूरी तरह झूठी और भ्रामक खबरें प्रसारित कीं। इन चैनलों ने यह दावा किया कि क्षेत्र में गोवंश की हत्या हुई और दो समुदायों के बीच झड़प व पथराव हुआ।हालांकि,पुलिस विभाग की आधिकारिक प्रेस नोट के अनुसार,जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी दुकानें बंद थीं और ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई थी।जकरिया ने कहा कि इस तरह की असत्य,भड़काऊ और गैर-जिम्मेदाराना खबरें शहर की शांति और सामाजिक सौहार्द के लिए गंभीर खतरा हैं। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि इन यूट्यूब चैनलों की कानूनी वैधता, शासन की अनुमति और मान्यता की जांच की जाए। यदि इनके पास आवश्यक अनुमति नहीं है, तो इनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए और भ्रामक जानकारी फैलाने के लिए मामला दर्ज किया जाए।उन्होंने यह भी कहा कि त्योहारों के समय ऐसी झूठी खबरों का प्रसारण अत्यंत खतरनाक है, क्योंकि इससे दो समुदायों के बीच गलतफहमियाँ और तनाव बढ़ सकता है।अंत में, जकरिया ने पुलिस प्रशासन की अब तक की तत्परता और सतर्कता की सराहना करते हुए भरोसा जताया कि भविष्य में भी ऐसे मामलों पर कड़ी और निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
