अकोला में रविवार को होगा “शरीयत संरक्षण अधिवेशन”का भव्य आयोजन


अकोला- शहर में रविवार  2 नवंबर को “सार्वजनिक सम्मेलन : शरीयत संरक्षण अधिवेशन” का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 6:30 बजे डॉ बाबा साहब आंबेडकर सभागृह (ओपन एयर थिएटर),में संपन्न होगा। आयोजन में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के शीर्ष पदाधिकारी और देश के प्रतिष्ठित इस्लामी विद्वान उपस्थित रहेंगे।

मुख्य वक्ता के रूप में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी तथा उपाध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद मौलाना उबैदुल्लाह खान आज़मी मार्गदर्शन करेंगे। मौलाना रहमानी इस्लामी कानून, सामाजिक न्याय और वैश्विक मुस्लिम समाज के मुद्दों पर अपने प्रभावी विचारों और 50 से अधिक ग्रंथों के लिए प्रसिद्ध हैं, जबकि मौलाना आज़मी देश में मुस्लिम समाज के संवैधानिक, धार्मिक और सामाजिक अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी सशक्त आवाज़ के रूप में जाने जाते हैं।आयोजन समिति ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य शरीयत की सही जानकारी समाज तक पहुँचाना, वर्तमान परिस्थितियों में उसके संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना तथा सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता को प्रोत्साहित करना है। यह कार्यक्रम सार्वजनिक है और सभी समुदायों के नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों तथा युवाओं से समय पर उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील आयोजन समिती ने की है।आयोजन समिति में मुफ़्ती मोहम्मद अशफाक क़ासमी, विधायक साजिद खान पठान, मौलाना इस्माइल शमी, वज़ीर खान, हाजी महमूद खान उर्फ हाजी मुदाम भाई, जावेद ज़करिया, अज़हर हुसैन खान मोहम्मद, पूर्व पार्षद नकीर खान, शेख अज़ीज़ सिकंदर,पूर्व उपमहापौर रफ़ीक सिद्दीकी, समाजिक कार्यकर्ता अब्दुल सलाम खान इरफान खान, मोहीन खान, जावेद खान शबाज़ खान, मोइज़ुद्दीन खान, असगर खान, फ़ैयाज़ खान, रहीम पेंटर, अफसर कुरैशी, शेख राजिक, मुस्लिम युवा मंच अध्यक्ष तथा वीबीए युवा नेता शाहिद खान शामिल हैं।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url