28 अक्टूबर को अकोला में मरीजों की जांच करेंगे प्रसिद्ध त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. गोंधणे

अकोला- स्थानीय जठार पेठ स्तिथ "दि हेल्थ कैनवास" महाजनी प्लॉट्स महाजनी हॉस्पिटल के सामने  महाराष्ट्र के प्रसिद्ध त्वचा और सौंदर्य रोग विशेषज्ञ डॉ. गोंधणे  मंगलवार 28 अक्टूबर को  मरीजों की जांच करेंगे।बतादे की महाराष्ट्र के प्रसिद्ध त्वचा और सौंदर्य रोग विशेषज्ञ डॉ. गोंधणे हर महीने के दूसरे और चौथे मंगलवार को अकोला में उपलब्ध रहते हैं। संबंधित मरीज इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। जांच और उपचार का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। संपर्क के लिए फोन नंबर 8446781238 जारी किया गया है।डॉ. गोंधणे के अभिनव उपचार से चेहरे के मुंहासे और दाग पहले दिन से कम होने लगते हैं। दर्दनाक खुजली दो मिनट में कम हो जाती है। नागिन जैसी बीमारी में आग और दर्द सिर्फ दो मिनट में कम होता है। सोरायसिस में दो दिन में खुजली और तीन दिन में चट्टे घटने लगते हैं। हाथ-पैर की दरारें पहले दिन से भरने लगती हैं और बाल झड़ने की समस्या भी कम होती है।ऐसे मरीज़ जिन्हें ऐसी बिमारी से काफी तकलीफ है ऐसे मरीज़ जल्द से जल्द अपनी बीमारी से निजात पा सकते है। ADV

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url