पी.एम.श्री मनपा सेमी इंग्लिश बॉयज़ स्कूल नंबर 7 में मनाया गया स्वयंसेवक दिवस
अकोला-स्थानीय रामदासपेठ स्तिथ पी.एम. श्री मनपा सेमी इंग्लिश बॉयज स्कूल क्रमांक 7, में स्वयंसेवक दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।इस अनूठे आयोजन में स्कूली विद्यार्थियों ने शिक्षकों की वेशभूषा धारण की, विभिन्न जिम्मेदारियां निभाईं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अकोला मनपा शिक्षणाधिकारी हरिश्चंद्र इटकर ने की।प्रमुख अतिथि के रूप में महाराष्ट्र राज्य परीक्षा मंडल के सदस्य व जिला कांग्रेस सेल कार्यकर्ता तथा मुख्याध्यापक संघ के सदस्य प्रकाश लक्ष्मणराव तायडे,शाला समिती के अध्यक्ष भीमराव डोंगरे,महेल्ला व शांतता समिती के उपाध्यक्ष एवं कुणबी विकास महामंडल के युवा अध्यक्ष राजेश गावंडे और डॉ. काशीनाथ पाटेकर,मंच पर विराजमान थे।शिक्षणाधिकारी श्री इटकर ने परिचय से लेकर विकास प्रक्रिया में स्कूलों की प्रगति के बारे में जानकारी दी।
इसके बाद मार्गदर्शन देते हुए श्री प्रकाश तायडे ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा, “पी. एम. श्री म्युनिसिपल सेमी इंग्लिश स्कूल क्रमांक 7 एक प्रतिष्ठित स्कूल के रूप में विकसित हो रहा है।अभिभावकों ने अपने बच्चों को यहां दाखिला दिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सही निर्णय लिया है।
इस अवसर पर अकोला पुलिस बल और युवा विचार पीठ द्वारा आयोजित इंडिया अगेंस्ट ड्रग्स आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन कुमारी नयना गोटे ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती संगीता गूजर ने किया।इस कार्यक्रम की सफलता के लिए राजेश गावंडे के साथ ही स्कूल शिक्षक शैलेश शिरसाट,मयूर पवार, सौ. अनिता नवलकर,सौ. मंदा खिरोदकर, सौ. जयश्री वानखेडे, सौ. सुलभा सदाफले, सौ. भावना इटकिकर, सौ. सविता पांडे, सौ. अनुभा मस्के, सौ. सोनाली राऊत व सौ. लीना रामटेके उन्होंने कड़ी मेहनत की।छात्रों की सक्रिय भागीदारी ने स्वयंसेवक दिवस कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।