अकोला मनपा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को किया संमानित



अकोला-पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शुक्रवार को शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर आज शुक्रवार अकोला मनपा आयुक्त डॉ. सुनील लहाने के मार्गदर्शन में मनपा शिक्षा विभाग एवम अकोला मनपा सेवानिवृत्त शिक्षक संघ द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम रेलवे स्टेशन रोड स्तिथ डॉ. मौलाना अबुल कलाम आज़ाद हाल हॉल में उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मनपा सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम शेगोकर ने की।कार्यक्रम के प्रारंभ में शिक्षणाधिकारी हरिश्चंद्र इटकर ने प्रस्तावना प्रस्तुत कि।कार्यक्रम की शुरुआत भावना इटकीकर के मधुर स्वागत गीत से हुई, जबकि राजश्री राठौड़ ने कार्यक्रम का प्रभावी संचालन किया।कार्यरत शिक्षकों के सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मान चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने शिक्षकों को उनके विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के लिए उनके कार्य के लिए हार्दिक बधाई दी।मनपा उपायुक्त विजय पारतवांर ने अपने भाषण में कहा कि शिक्षकों के योगदान से समाज अधिक सशक्त बनता है।इस कार्यक्रम में शरद इंगले ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक स्वर्गीय महादेव इंगले की स्मृति में शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।


इन को किया गया संमानित

हाफिज उल्लाह बेग, सौ.मीना देशमुख, सौ. सुशीला सोनोने, मनोज बोचरे, कु. नयना गोटे, कु.उजेफा कूलसूम, नवेद अहमद, मो. साकिब मोईज, मयूर पवार, विपुल राणा, सौ. मनीषा वानखेडे






सेवानिवृत्त मुख्याध्यापको को भी किया गया सम्मानित

शिक्षा सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यों - मोहम्मद इस्माइल बी. मोहम्मद हुसैन, पुरुषोत्तम उपाध्याय, लक्ष्मण वानखेड़े, मंजूषा भोसले, सरिता तड़कीट को भी विधिवत सम्मानित किया गया।




इन की रही उपस्तिथि

मनपा उप-आयुक्त विजय पारतवार , शिक्षणाधिकारी  हरिशचंद्र इटकर,  राम शेगोकार,तारिक इकबाल, मनपा शिक्षक संघटना विदर्भ अध्यक्ष राजीव भिरड, शिक्षक नेते खान सरदार खान, नृपनारायण मॅडम, अन्वर हुसेन



इन का रहा योगदान

मो. अब्दुल अजीज (मुख्याध्यापक), राजू अवधुत (मुख्याध्यापक), गजेंद्र ढवले, युवराज पठाडे, शैलेश शिरसाट, अन्वर हुसेन, सौ. वैशाली शेंडे, सौ. लीना रामटेके, सौ. कविता शर्मा, सौ. भावना बुंड,  गंगाधर शिंदे, विकास उके, उमेश सोनोने,किशोर शेलेकर 

इस सम्मान समारोह में यह अहसास प्रबलता से महसूस किया गया कि शिक्षक समाज के प्रकाश स्तंभ हैं तथा उनकी उपलब्धियां विद्यार्थियों के जीवन को उज्ज्वल बनाती हैं।शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यरत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का यह भव्य सम्मान उनके कार्यों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है और इससे समाज में शिक्षकों की प्रतिष्ठा और भी बढ़ी है। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन श्री राजीव भीरड ने किया।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url