सख्त से सख्त कार्रवाई करे-मुस्लिम समाज ने पुलिस अधीक्षक को सोपा ज्ञापन



अकोला- दिनांक 06 सेप्टेंबर को अकोला शहर के डाबकी रोड पुलिस थाने में दी गई रपट में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ हुए बलात्कार और छेड़छाड़ की गंभीर घटना सामने आई है। इस शर्मसार घटना के खिलाफ अकोला मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर जिले पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक से मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की माँग करते हुए ज्ञापन सौंपा।इस समय पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मुफ्ती मोहम्मद अशफाक कासमी, जमात-ए-इस्लामी हिंद के वरिष्ठ सदस्य वज़ीर खान जनाब, मरकज़ी अहले सुन्नत के अध्यक्ष हाजी महमूद खान उर्फ मुदाम भाई, तथा कच्छी मस्जिद के अध्यक्ष, जावेद ज़करिया,जमाते इस्लामी के शहर अध्यक्ष डॉ अहमद उरूज,इरफान खान ज़िला अध्यक्ष अध्यक्ष जमाते इस्लामी हिन्द,सैयद नदीम,मुस्लिम युवा मंच के अध्यक्ष शाहिद खान,उपस्थित थे सभी ने इस शर्मसार घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि –“गुनहगार किसी भी समुदाय का हो, उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। ऐसा शैतानी काम करने वाला किसी भी समाज का नहीं होता। इस्लाम धर्म भी ऐसे पापी कृत्य का विरोध करता है। हमारा समाज पीड़ित बच्ची और उसके परिवार के साथ खड़ा है और उन्हें हर संभव न्याय दिलाने के लिए प्रयास करेगा।”समाज प्रतिनिधियों ने प्रशासन से माँग की कि पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय मिले और दोषी को उस की हरकत की सज़ा मिलनी चाइये।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url