crime news: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
छह दिन की मशक्कत के बाद नराधम सलाखों के पीछे
अकोला पुलिस की सतर्कता पर राज्यभर में प्रशंसा
अकोला-अकोला की बहुचर्चित नाबालिग बलात्कार प्रकरण में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। छह दिन तक पुलिस को चकमा देने वाले आरोपी को आखिरकार दबोच लिया गया। अकोला पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई से जनता का विश्वास और भी मजबूत हुआ है।अकोला शहर में 5 सितंबर को गणेश विसर्जन के दिन हुई नाबालिग से दुष्कर्म की घटना ने पूरे राज्य को झकझोर दिया था। डाबकी रोड थाना क्षेत्र में पीड़िता के परिवारजन विसर्जन के लिए बाहर गए हुए थे। इसी दौरान आरोपी तौहीद समीर खान ने घर में घुसकर नाबालिग लड़की को चाकू की नोक पर धमकाया और उस पर अत्याचार किया। घटना सामने आते ही पूरे जिले समेत महाराष्ट्र में आक्रोश की लहर दौड़ गई। इस संगीन प्रकरण के आरोपी को पकड़ने के लिए अकोला पुलिस पर लगातार दबाव बढ़ रहा था। आरोपी बेहद चालाकी से पुलिस को गुमराह कर रहा था। उसने अपना मोबाइल गुजरात के सूरत में फेंक दिया और लगातार ठिकाने बदलता रहा, जिससे उसकी लोकेशन का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। ऐसे कठिन हालात में अकोला पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक के नेतृत्व तथा अपर पुलिस अधीक्षक बी चंद्रकांत रेड्डी इसके मार्गदर्शन में विशेष रणनीति बनाई गई। अपराध शाखा के निरीक्षक शंकर शेलके और उनकी टीम ने अथक मेहनत और गहन रेकी के बाद आरोपी को दबोचने में सफलता पाई। आखिरकार स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर अकोला लाकर सलाखों के पीछे भेज दिया।पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक ने विजय हॉल में आयोजित पत्रकार परिषद में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है। अकोला निवासियों ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस की प्रशंसा की है। लोगों का कहना है कि इस कारवाई से अकोला पुलिस के प्रति विश्वास और भी मजबूत हुआ है। वास्तव में यह कार्यवाही अकोला पुलिस की सतर्कता, प्रतिबद्धता और कर्तव्यनिष्ठा का प्रमाण है।