काटेपूर्णा बांध के खोले गए आठ गेट

 नदी में छोड़ा गया 384.46 क्यूमेक्स  पानी 

'' वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे ''

https://youtu.be/2FY1mEPUGSA?si=mNXPKpPbptP3GdlH 


महान प्रतिनिधी

-अनिस शेख.         

 बार्शीटाकली तहसील के ग्राम महान परिसर स्थित  काटेपूर्णा बांध के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही जोरदार बारिश के कारण तथा बांध सुरक्षा के मद्देनजर आज 5 सितम्बर को दोपहर 3 बजे बांध के आठ गेट 60 सेंटीमीटर यानी दो-दो फिट कर के खोले गए, जिससे कुल 384.46 क्यू मेक्स पानी नदी में छोड़ा गया।आज दोपहर से महान बांध जलग्रहण क्षेत्र और मालेगाव क्षेत्र के डव्हा, काटा, कोंडाला, जऊलका रेल्वे, अमनवाडी, मुसलवाडी,धानोरा,और फेट्रा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण महान बांध में जल स्तर तेजी से बढ़ गया है, जिससे बांध की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।



बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए आज दोपहर तीन बजे बांध के आठ गेट खोले गए हैं हैं ताकि अतिरिक्त पानी नदी में छोड़ा जा सके।अकोला बातचीत पत्र को सूत्रों ने बताया कि गेट खोलते समय बांध का जलस्तर 347.58 मीटर, यानी 83.261 मिलियन क्यूबिक मीटर, यानी 96.42% था और बांध में पानी की आवक के आधार पर, बांध से पानी की मात्रा बढ़ाने या घटाने का निर्णय समय आने पर लिया जाएगा। खबर लिखे जाने तक, बांध में पानी की आवक जारी थी।



नदी में उतनी ही मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। साथ ही, नदी किनारे बसे गाँवों के नागरिकों को चेतावनी जारी की गई है और महान सिंचाई विभाग द्वारा अपील की गई है कि पानी छोड़े जाने के दौरान वे नदी में प्रवेश ना करे ना ही नदी के करीब जाएँ।कार्यकारी अभियंता चिन्मय वाकोडे, उपविभागीय अधिकारी आदित्य कासार, शाखा अभियंता संदीप नेमाड़े और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी मनोज पाठक के मार्गदर्शन में बांध में बढ़ते जल भंडारण पर नजर रखते हुए उचित नियोजन किया जा रहा है।बांध से जारी पानी महान काटे पूर्णा नदी के दोनों किनारों को भर रहा है।



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url