Akola JSS News : महापुरुषों की रहा पर जे एस एस का अनोखा आंदोलन
अकोला- शहर के कपड़ा बाज़ार चौक पर जन सत्याग्रह संगठन की ओर से एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया। छत्रपति शिवाजी महाराज,(Chhatrapati Shivaji Maharaj) डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Dr. Babasaheb Ambedkar) और हज़रत टीपू सुल्तान (Hazrat Tipu Sultan) की शिक्षाओं का सम्मान करते हुए संगठन ने लोगों को दूध पिलाकर यह संदेश दिया कि महापुरुषों की असली विचारधारा भूखे को खाना खिलाने, प्यासे को पानी पिलाने और नंगे को कपड़ा पहनाने में है। इस पहल के ज़रिये संगठन ने नफ़रत फैलाने वालों को करारा जवाब दिया और समाज को हिंदू–मुस्लिम एकता और भाईचारे का पैग़ाम दिया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार नारे लगाए —
“छत्रपति शिवाजी महाराज की जय!”
“बाबा साहेब आंबेडकर की जय!”
“हज़रत टीपू सुल्तान की जय!”
कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष आसिफ अहमद खान, अब्दुल वाहिद, मोहम्मद उमर फ़ारूक, आबिद शाह, शेख आसिफ, सय्यद ज़ाहिर, साहिल रिज़वी, मोहम्मद नोमान, शेख महबूब, मोहसिन खान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे और सबने मिलकर महापुरुषों की विचारधारा को अपनाने का संकल्प लिया।

