Mahan dam news महान बांध के दो गेट खोले गए दो फिट

 96.11 क्यूमेक्स की दर से जल निर्वहन.

      

संवाददाता महान  

 


     

अनिस शेख

28 अगस्त को शाम पांच बजे ज़ोरदार बारिश से वाटरशेड क्षेत्र में बारिश के कारण बांध के दो दरवाजे बांध की सुरक्षा के लिए शाम 6.15 बजे बांध के दो दरवाजे दो फिट तक ख़ोले गए।नदी में पानी विसर्ग किया गया।इन दोनों दरवाजे से 96.11 क्यूमेकस पानी का निर्वहन है।सूत्रों ने बताया कि वाटरशेड क्षेत्र में आने वाले पानी की आवक के हिसाब से पानी छोड़ा जायेगा।दरवाजे खोलने के समय बांध की जल स्तर 92%तक थी।यदि मालेगांव क्षेत्र में बारिश होती है, तो यह अनुमान लगाया जा राह है कि रात में बांध से पानी विसर्ग बढा दिया जायेगा। मालेगांव क्षेत्र में बारिश के पानी के कारण, यह पता चला कि कोंडाला नदी का पानी महान बांध तक पहुंचने में लगभग पांच से सात घंटे लगते हैं.।कार्यकारी अभियंता चिन्मय वाकोडे,उप कार्यकारी अभियंता आदित्य कासार, के मार्गदर्शन मे शाखा इंजीनियर संदीप नेमाडे, कर्तव्य दक्ष कर्मचारि मनोज पाठक बांध की हर स्तिथि पर नज़र बनाए हुए है। नदी किनारे नागरिको को सतर्क रहेणे ऑर नदी मे से कोई भी व्यक्ती आवा जावी ना करे.ऑर सावधानी बरते . ऐसा आवाहन महान सिंचाई विभाग ने किया है.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url