यात्रियों के लिए गुड न्यूज 1 सितंबर से मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस को अकोला में मिला स्टॉपेज
अकोला- ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।।रेल मंत्रालय ने सांसद अनूप धोत्रे की मांग पर संज्ञान लिया है और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रायोगिक आधार पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) - हावड़ा - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) दुरंतो एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12261/12262) को अकोला जंक्शन पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
यह आदेश 1 सितंबर, 2025 से अगली सूचना तक जारी रहेगा।
ट्रेन का समय:
ट्रेन संख्या 12261 (मुंबई से हावड़ा): यह ट्रेन अकोला में मध्य रात्रि 00:40 बजे पहुंचेगी और 00:42 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या 12262 (हावड़ा से मुंबई): वापसी यात्रा पर यह ट्रेन अकोला में 23:53 बजे पहुंचेगी और मध्य रात्रि 23:55 बजे प्रस्थान करेगी।
सप्ताह में चार दिन चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस का एक स्टॉप अकोला में होगा, जिससे यात्रियों को मुंबई और हावड़ा पहुंचने के लिए कम स्टॉप के साथ तेज यात्रा की सुविधा मिलेगी।सांसद अनूप धोत्रे रेल यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार केंद्र सरकार से प्रयास कर रहे हैं।इससे मुंबई और हावड़ा जाने वाले बड़ी संख्या में प्रवासियों को लाभ होगा। कलकत्ता क्षेत्र के कई नागरिक अकोला में रहते हैं।जो लोग देर रात और सुबह जल्दी मुंबई पहुंचने वाले हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है।यात्रा में पड़ावों की संख्या इस पर निर्भर करती है।हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 28 सितंबर 2009 को शुरू हुई थी और लगभग 16 वर्षों के इंतजार के बाद, एमपी धोत्रे की बदौलत अब इसे अकोला में स्टॉप मिला है।सांसद धोत्रे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड के प्रति आभार व्यक्त किया है।