sirat quiz : सीरत क्विज़ और अख़लाक़ी तालीमात" किताब का भव्य विमोचन
अकोला -रबीउल अव्वल के पवित्र महीने में "सीरत क्विज़ और अख़लाक़ी तालीमात" किताब का विमोचन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम अकोला पश्चिम के विधायक साजिद खान पठान के निवास, फिरदौस कॉलोनी स्थित विशाल हॉल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर शहर के विद्वान, शायर, साहित्यकार, शिक्षक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। किताब का विमोचन विधायक साजिद खान पठान ने किया।इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में मौलाना मोहम्मद ताहिर मजाहिरी, प्रसिद्ध शायर नईम फ़राज़, “साय माही उर्दू” के संपादक वसीम फरहत और नगर पालिका के शिक्षक अनवर हुसैन, शिक्षक तौसिफ अहमद खान उपस्थित रहे। मान्यवरों ने अपने संबोधन में कहा कि "सीरत क्विज़ और अख़लाक़ी तालीमात" नई पीढ़ी के लिए एक प्रेरणादायी रचना है। पैग़म्बर-ए-तैयबा ﷺ के जीवन आदर्श, नैतिक मूल्यों और उच्च अख़लाक़ को समझाने के लिए यह किताब एक महत्त्वपूर्ण साधन साबित होगी।इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद ज़ाकिर नोमानी के कार्यों का विशेष उल्लेख किया गया। वे जिला परिषद महात्मा गांधी विद्यालय, हिवरखेड में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।अध्यापन के साथ-साथ उन्होंने साहित्य के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है। अब तक डॉ. नोमानी की तीन किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं और "सीरत क्विज़ और अख़लाक़ी तालीमात" उनकी नवीनतम कृति है।किताब की विशेषता यह है कि इसमें हज़रत मोहम्मद ﷺ की पवित्र ज़िंदगी से संबंधित प्रश्नोत्तर के रूप में जानकारी दी गई है। इसमें इस्लाम की शिक्षाएँ, हदीसें और नैतिक मूल्य शामिल किए गए हैं, ताकि विद्यार्थी न केवल सवाल-जवाब आसानी से याद कर सकें, बल्कि चरित्र निर्माण और व्यवहारिक जीवन में भी लाभान्वित हो सकें।डॉ. ज़ाकिर नोमानी का संबंध एक प्रतिष्ठित धार्मिक और आध्यात्मिक परिवार से है। वे शेख-ए-तरीक़त, रहबर-ए-शरीअत हज़रत कारी अब्दुल करीम नोमानी नक़्शबंदी मजीद्दी दामत बरकातुहुम के सुपुत्र हैं तथा उनके पिता हज़रतवाला क़ुतुब-ए-आलम, महबूब-उल-उलमा-ओ-सुलहा हज़रत मौलाना पीर ज़ुल्फ़िकार नक़्शबंदी मजीद्दी मदज़िल्लु के खलीफ़ाओं में से हैं।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और यह आशा व्यक्त की कि यह किताब समाज में धार्मिक चेतना और नैतिक मूल्यों को फैलाने में एक मार्गदर्शक दीपक सिद्ध होगी।
