मनपा शिक्षा विभाग मुख्याध्यापक कार्यशाला संपन्न
अकोला“प्रगति योजना के माध्यम से आती है, और योजना कार्यशालाओं के माध्यम से आती है” यह कहावत आज अकोला नगर निगम शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्राचार्य कार्यशाला में साकार हुई।उपनिदेशक अमरावती संभाग द्वारा 24 अगस्त को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों के अनुसार, यह कार्यशाला आज जिला समादेशक स्काउट गाइड कार्यालय, अकोला में आयोजित की गई थी।कार्यशाला में मनपा के अंतर्गत आने वाले 40 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अध्यक्ष एवं मान्यवरों की उपस्थिति
इस कार्यशाला का आयोजन मनपा शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र इटकर ने किया। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, अकोला की प्राचार्य डॉ. रत्नमाला खड़के ने उपस्थित रहकर मार्गदर्शन किया।कार्यशाला में विषय संसाधन व्यक्ति श्रीमती रामटेके और कविता मैडम भी उपस्थित थीं और उन्होंने तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया।
महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा
कार्यशाला में विभिन्न शैक्षिक और प्रशासनिक पहलों पर गहन चर्चा की गई। इनमें शामिल हैं -
विद्यालय स्वास्थ्य एवं सुरक्षा (एसएचवीआर)
विद्यालय छात्र सुरक्षा,
एक पेड़ माँ के नाम,
इको क्लब और हरित विद्यालय पहल
यूडीआईएसई प्लस पंजीकरण और सूचना अद्यतन
नव भारत साक्षरता मिशन
निपुण भारत के अंतर्गत निपुण महाराष्ट्र संकल्पना
विद्यालय निरीक्षण अभियान और जिला स्तरीय परीक्षा प्रणाली निरीक्षण
हरित एवं स्वच्छ विद्यालय पंजीकरण एवं सूचना अपलोड प्रक्रिया
विषय विशेषज्ञों ने उदाहरणों और वास्तविक जीवन के अनुभवों के आधार पर प्रत्येक मुद्दे पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
प्रधानाचार्य की विशेष टिप्पणी
प्राचार्य डॉ. रत्नमाला खड़के ने अपने भाषण में उल्लेख किया कि,“नगर निगम आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. सुनील लहाने के दूरदर्शी नेतृत्व में शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र इटकर के मार्गदर्शन में अकोला महानगरपालिका शिक्षा विभाग ने 'नवभारत साक्षरता अभियान' और 'इको क्लब' में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।यह सफलता की कहानी सभी प्रधानाचार्यों के लिए प्रेरणादायी है और भविष्य में विद्यालयों की प्रगति और तेज गति से होगी।
कार्यशाळेचे महत्त्व
यह कार्यशाला केवल अकादमिक चर्चा तक ही सीमित नहीं थी, बल्कि इसने नगर निगम स्कूलों के प्रधानाचार्यों को नई शैक्षिक अवधारणाएं, प्रशासनिक अनुशासन, हरित और स्वच्छ स्कूलों का निर्माण तथा विद्यार्थियों की समग्र प्रगति के लिए दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।
उपस्थित सभी प्रधानाचार्यों ने यह दृढ़ संकल्प व्यक्त किया कि -"नगर शिक्षा विभाग की प्रगति हमारी प्रगति है; हम विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मिलकर कार्य करते रहेंगे।"
विशेष उपस्थिती
कार्यशाला में जिला ज़िला समादेशक स्काऊट गाईड श्री. लहाने,ज़िला संघटक सौ. जयमाला जाधव, समग्र शिक्षा अभियान के विषय साधन व्यक्ती – सौ. साफिया , सौ. वैशाली शेंडे, श्री. फुटाणे , श्री. निंबाळकर,जयेश अंजिकर अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।