बारशीटाकली में भव्य रक्तदान शिविर, 91 रक्तदाताओं किया रक्तदान
महान प्रतिनिधी
अनिस शेख
बारशीटाकली (29 अगस्त 2025) – बारशीटाकली शहर में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर का आयोजन युथ मोमेंट ऑफ महाराष्ट्र और एस.आई.ओ. के सहयोग से किया गया।
इस शिविर में कई सामाजिक कार्यकर्ता, प्रतिष्ठित डॉक्टर तथा नगर के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रक्तदान के महत्व को समझाते हुए आयोजकों ने नागरिकों से इस पुनीत कार्य में सहभागी होने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथियों के हाथों रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजक मंडल ने सभी रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया.तथा समाजोपयोगी कार्य आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया।
इस भव्य रक्तदान शिविर की सफलता के लिए युथ मॉमेंट के अध्यक्ष सैय्यद आसिम उमेर खान,आतिफ खान, मुदाससीर,शेर खान, नसरुल्लाह खान, नदीम, अजीम,राजा एस आई ओ से साजिद, अम्मार, सफवान, नूर साई आदि ने विशेष परिश्रम किया.