suffah english school independence day :सुफ़्फ़ा इंग्लिश शाला में मनाया गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस
विद्यार्थियों ने पेश किया रंगारंग कार्यक्रम
अकोला-स्थानीय सुफ़्फ़ा फाउंडेशन मोमिन पूरा द्वारा संचालित अकोट रोड स्थित सुफ्फा इंग्लिश माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शाला में बड़े ही उत्साह के साथ 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।इस अवसर पर सुफ्फा फाउंडेशन के चेयरमैन मोहम्मद फाजिल, शाला के प्रधानाचार्य अब्दुल साबिर, मुख्याध्यापक अयूब खान, शैक्षिक सलाहकार सैयद जाफर अली, पर्यवेक्षक फरीदा शब्बीर अली आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज इरफान कासमी द्वारा कुरान की तिलावत से हुई।कक्षा के सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले तथा स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के विषय पर गीत और उत्कृष्ट कविताएं प्रस्तुत कीं।विशेष प्रदर्शनी के रूप में विभिन्न राज्यों की वेशभूषा में सजे कुछ छात्र एवं छात्राओं ने शानदार झांकी का प्रदर्शन किया।अध्यक्ष मोहम्मद फाज़िल ने स्वतंत्रता दिवस के विषय पर बच्चों का मार्गदर्शन किया.उन्होंने सभी विद्यार्थियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए किए गए कठिन परिश्रम और समर्पण से अवगत कराया तथा देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए हम क्या कर सकते हैं, इस पर उत्कृष्ट मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस आयोजन के लिए. प्राइमरी इंचार्ज सबा अमरीन, प्री प्राइमरी इंचार्ज तसनीम हुसैन सहायक शिक्षक क़मरअली शाह,शमीम बानो,परवीन खान,सईद खान,सैयद इमरान,शबनम शेख,अब्दुल सामी,मोहम्मद वसीम,शकील अहमद खान,इफ़राह शादान,अफशा अंजुम, शेहनाज सुल्ताना, फरिहा ताज़ीन, जुवेरिया एरम, निदा शिरीन, अस्मा फरहान, मोहम्मद अरफात, मुस्कान शेख, आलिया तबस्सुम, नाजिया तबस्सुम, नयामा कौसर,असना तहरीम, मोहम्मद सूफियान, फ़रीदा बानो, इज़राम खान, फ़रिहा सहर, रिज़वान अहमद, इंसिया कपासी, शाज़िया परवीन, इरफ़ान अहमद,आयशा मुबश्शिरा, मुबश्शिर खान, परवीन शेख,सुरैया परवीन, महवाश तबस्सुम,समीना अली, निदा आफरीन,शरजील अहमद, उबेर शाहिद अर्शिया समरीन, उजमा कौसर, फरहीन कौसर, एवं सभी शिक्षकों ने अथक परिश्रम किया।कार्यक्रम का संचालन सैयद फुरकान अख्तर और ज़कारिया खान ने किया। शकील खान ने आभार प्रदर्शन किया और हाफ़िज़ इरफ़ान क़ासमी साहब द्वारा देश मे अमन शांति एवं भाईचारा रहे इस के लिए दुआ की गई।दुआ के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।ऐसी जानकारी मोहम्मद शोएब द्वारा दी गई हैं।
कार्यक्रम की छायाचित्र