अकोला में “जंग-ए-आज़ादी में मुसलमानों का किरदार” विषय पर ऐतिहासिक इजलास-ए-आम संपन्न

अकोला :भव्य यौम-ए-आज़ादी के पावन अवसर पर अब्दुल हक़ फाउंडेशन हॉल, फिरदौस कॉलोनी, लकड़गंज, अकोला में “जंग-ए-आज़ादी में मुसलमानों का किरदार” विषय पर  इजलास-ए-आम का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शहर और आसपास के इलाक़ों से बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत की।कार्यक्रम की सदारत हज़रत सैय्यद ज़की मियां साहब नक्शबंदी ने की, जबकि मुख्य ख़िताब हज़रत सैय्यद शाह नवाजुद्दीन साहब ने पेश किया। उन्होंने मुसलमानों के आज़ादी की लड़ाई में दिए गए अमूल्य योगदान का विस्तार से ज़िक्र करते हुए कहा कि मौजूदा पीढ़ी को अपने बुज़ुर्गों की कुर्बानियों से वाक़िफ़ रहना बेहद ज़रूरी है।

इस अवसर पर हज़रत रियाज़ अहमद, हज़रत मुफ़्ती इस्माईल, हज़रत मुफ़्ती अबरार, हज़रत फ़िरोज़ रज़ा, हज़रत अशफ़ाक़ रज़ा,हज़रत अब्दुल वाजिद,हज़रत साजिद नूरी और हज़रत अफ़रोज़ आलम ने भी अपने ख़िताबात पेश किए। सभी वक्ताओं ने आज़ादी,अमन और भाईचारे का पैग़ाम देते हुए देश की तरक्की में एकजुट होकर योगदान देने की अपील की।आयोजक और विधायक साजिद खान पठान ने सभी मेहमानों और श्रोताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आने वाली पीढ़ियों के लिए इतिहास और तालीम का अहम ज़रिया साबित होगा।पूरा कार्यक्रम देशभक्ति के जज़्बे और तिरंगे की छांव में सम्पन्न हुआ और अंत में देश की सलामती और अमन के लिए दुआएं की गईं।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नईम फ़राज़ (अंतर्राष्ट्रीय शायर), माजी नगर सेवक मोहम्मद इरफान, मोईन खान मंटू, सोहेल इंजीनियर, मंज़ूर अहमद, एजाज़ बिलाली, सोहेल खान पठान और समीर खान सहित अन्य साथियों ने विशेष परिश्रम किया।



Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url