अकोला मनपा शिक्षण विभाग के शिक्षकों और कर्मचारियों को मिलेगा चिकित्सा बिल का 50% भुगतान
शिक्षणाधिकारी हरिश्चंद्र इटकर की पहल को उपसंचालक कार्यालय ने दी हरी झंडी
अकोला: अकोला महानगरपालिका के शिक्षण विभाग में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को अब उनके चिकित्सकीय उपचारों हेतु व्यय की गई राशि का 50 प्रतिशत हिस्सा शासन से पूर्ण रूप में प्राप्त होगा।इस महत्त्वपूर्ण सुविधा को उपलब्ध कराने के लिए अकोला मनपा के नव नियुक्त शिक्षणाधिकारी श्री हरिश्चंद्र इटकर ने पहल की। दिनांक 3 जुलाई 2025 को उन्होंने उपसंचालक कार्यालय, अमरावती में भेंट कर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने उपसंचालक के ध्यान में यह गंभीर तथ्य लाया कि शिक्षण विभाग के कई कर्मचारी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, फिर भी उन्हें चिकित्सकीय खर्च की प्रतिपूर्ति नहीं मिल रही है।
इस निरंतर प्रयास के पश्चात उपसंचालक कार्यालय ने शिक्षणाधिकारी की मांग को मान्यता दी और शासन के नियमानुसार 50 प्रतिशत राशि देने की सहमति व्यक्त की। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि महानगरपालिका द्वारा प्रस्ताव प्राप्त होने पर तुरंत स्वीकृति दी जाएगी और राशि अदा की जाएगी।इसके बाद शिक्षणाधिकारी श्री इटकर ने महानगरपालिका उपायुक्त मान. गीता ठाकरे महोदया को इस विषय से अवगत कराया। उन्होंने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “शासन की ओर से 50 प्रतिशत राशि प्रदान करने में कोई आपत्ति नहीं है, प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाए।”इस चर्चा के दौरान मनपा शिक्षण विभाग के अध्यक्ष श्री संजय खराटे भी उपस्थित रहे।
उपसंचालक कार्यालय और मनपा प्रशासन के समन्वय से शिक्षण विभाग के कर्मचारियों को एक बड़ा राहतप्रद निर्णय मिला है।शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों की दीर्घकालीन मांग को न्याय दिलाने वाले शिक्षणाधिकारी श्री हरिश्चंद्र इटकर की इस पहल की सर्वत्र सराहना की जा रही है।