अकोला में अगले तीन महीनों में एमआरआई मशीन
विधायक साजिदखान पठाण के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री हसन मुश्रीफ का आश्वासन
अकोला : जिला सामान्य अस्पताल, अकोला में पिछले कई वर्षों से एमआरआई मशीन उपलब्ध न होने के कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर विषय को आज विधानसभा के प्रश्नोत्तर काल में पश्चिम अकोला के विधायक साजिदखान पठाण ने जोरदार तरीके से उठाया।"अगर सरकार बार-बार पूछे जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं करती, तो हमें ये सवाल पूछने का क्या फायदा?" — यह सवाल करते हुए विधायक पठाण ने अपनी नाराजगी स्पष्ट रूप से जताई। उन्होंने इससे पहले भी यही मुद्दा उठाया था, जिस पर स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने एमआरआई मशीन देने का आश्वासन दिया था।
लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कदम न उठाए जाने से विधायक पठाण ने सदन में नाराजगी प्रकट की।इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि जिलास्तरीय नियोजन समिति (DPC) के माध्यम से इस काम के लिए कुछ फंड आरक्षित करने के लिए वे तैयार हैं। इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री हसन मुश्रीफ ने घोषणा की कि आने वाले तीन महीनों के भीतर अकोला में एमआरआई मशीन उपलब्ध करा दी जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि अगली बार इस विषय पर सवाल पूछने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।