सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप पर सुफ्फा इंग्लिश हाई स्कूल का कब्जा
अकोला-स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पर जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल स्पर्धा 30 जून से 5 जुलाई तक शास्त्री स्टेडियम पर आयोजित की गई थी , इस स्पर्धा में 15 वर्ष आयु गुटके लड़के,और 17 वर्ष आयु गुटके लड़के, लड़कियों की फुटबॉल स्पर्धा खेली गई इस स्पर्धा में सुफ्फा इंग्लिश हाई स्कूल की 15 वर्ष से लड़कों की और 17 वर्ष लड़कों की फुटबॉल टीम ने भी भाग लिया था ।
इस स्पर्धा में सुफ्फा इंग्लिश हाई स्कूल के दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। 15 वर्ष आयु गुट में सुफ्फा इंग्लिश हाई स्कूल ने फाइनल मैच में एंग्लो उर्दू को पराजित करके ट्रॉफी जीत कर प्रथम क्रमांक प्राप्त किया और विभागीय स्पर्धा के लिए अपना नाम सुनिश्चित किया। सुफ्फा इंग्लिश हाई स्कूल के 17 वर्ष आयु गुट के खिलाड़ियों ने भी अपना शानदार प्रदर्शन करके स्पर्धा में दूसरा क्रमांक प्राप्त कर के सुफ्फा इंग्लिश हाई स्कूल का नाम रोशन किया।
11 जुलाई को होने वाले विभागीय स्पर्धा यवतमाल शहर में खेली जाएगी जहां सुफ्फा इंग्लिश हाई स्कूल की 15 वर्ष आयु गुट की फुटबॉल टीम भाग लेगी । सुफ्फा इंग्लिश स्कूल की फुटबॉल टीम को सईद खान एन.आई.एस फुटबॉल कोच का मार्गदर्शन प्राप्त है जिन्होनें काई राष्ट्रीय खिलाड़ी अकोला शहर को और सुफ्फा स्कूल को दिए है ।
टीम की कामयाबी पर सुफ्फा स्कूल के अध्यक्ष मोहम्मद फाजिल, प्राचार्य अब्दुल साबिर, मुख्यअध्यापक अय्यूब खान, एजुकेशन एडवाइजर जाफर अली, सुपरवाइजर फरीदा शब्बीर अली, और स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने खिलाड़ियों को उनकी कामयाबी पर शुभकामनाएं दी।सुफ्फा इंग्लिश हाई स्कूल लगातार पिछले 3 सालों से राज्य स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा में भाग ले रही है अगर इस साल भी सुफ्फा इंग्लिश हाई स्कूल विभागीय स्पर्धा जीतती है तो यह उनका लगातार चौथा साल होगा।सुफ्फा इंग्लिश स्कूल शिक्षा के साथ साथ खेलो में बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है।पिछले वर्ष भी सुफ्फा स्कूल,फूटबॉल ,फुटसल, नेटबॉल स्पर्धाओं में राज्य स्तरीय स्पर्धा खेल चुकी है।