आयुर्वेद पीजी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिले

 विद्यार्थी नेता फरहान अमीन ने मंत्री हसन मुश्रीफ से की मांग 



अकोला-राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोहम्मद फरहान अमीन ने मुंबई स्थित राष्ट्रवादी भवन में महाराष्ट्र राज्य के वैद्यकीय शिक्षा मंत्री मा. हसन मुश्रीफ से विद्यार्थियों की समस्या को लेकर भेंट की।इस भेंट में आयुर्वेद की बिना अनुदानित कॉलेजों में पदव्युत्तर शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और स्कॉलरशिप प्रदान करने की मांग प्रमुखता से रखी गई। इसके साथ ही जाति प्रमाणपत्र की उपलब्धता, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए सहायता और उच्च शिक्षा की प्रक्रिया को सरल करने जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।



मंत्री हसन मुश्रीफ ने इस संवाद पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा

"राष्ट्रवादी काँग्रेस हमेशा विद्यार्थियों के हित के लिए प्रतिबद्ध है। आयुर्वेद विद्यार्थियों को भी न्याय दिलाने हेतु आवश्यक कदम जरूर उठाए जाएंगे। विद्यार्थियों के अधिकार सुरक्षित रहेंगे।"

फरहान अमीन के नेतृत्व में राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस द्वारा यह पहल पार्टी की छात्रहितकारी सोच और नीति का सशक्त उदाहरण है। विद्यार्थियों के सवालों को गंभीरता से लेकर उन्हें हल करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।इस संवाद से राज्यभर के हजारों आयुर्वेद विद्यार्थियों और उनके पालकों में उम्मीद और विश्वास का वातावरण निर्माण हुआ है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url