एमआईडीसी विस्तार और अकोला एयरपोर्ट जल्द शुरू किया जाए
विधायक साजिद खान की विधानसभा में जोरदार मांग
अकोला – अकोला पश्चिम के विधायक साजिद खान पठान ने राज्य के पावसाळी (मानसून) सत्र में विधानसभा के दौरान ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से अकोला एमआईडीसी (akola midc) के विस्तार और अकोला एयरपोर्ट को जल्द शुरू करने की जोरदार मांग की है।विधायक पठान ने बताया कि अकोला एमआईडीसी के तत्कालीन क्षेत्रीय अधिकारी पदलकर के खिलाफ उद्योगपतियों से अनेक शिकायतें प्राप्त हुई थीं। उद्यमियों को विभिन्न प्रकार की अड़चनें और शर्तें लगाकर परेशान किया गया। उनकी बदली तो कर दी गई है, लेकिन यह कार्रवाई अधूरी है। उनके खिलाफ एसआइटी (विशेष जांच टीम) गठित कर गंभीर जांच की जाए, ऐसी मांग भी उन्होंने की।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अकोला में वर्षों से एयरपोर्ट का मामला लंबित है। पिछले महीने उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री अजित पवार अकोला आए थे, तब उन्होंने समीक्षा बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से संपर्क कर इस मुद्दे को जल्द सुलझाने के निर्देश दिए थे। इसलिए अब इस दिशा में जल्द कार्रवाई की जाए और अकोला एयरपोर्ट का काम शुरू किया जाए, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और युवाओं को लाभ होगा।उन्होंने यह भी बताया कि अकोला औद्योगिक क्षेत्र में नए उद्योगों की स्थापना को लेकर व्यापारी और उद्यमी इच्छुक हैं, लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं है। साथ ही नए उद्योग के लिए जरूरी अनुमति एमआईडीसी कार्यालय से लेनी होती है, जहाँ पहले के अधिकारी द्वारा काफी परेशान किया गया। इसलिए एमआईडीसी का विस्तार अत्यंत आवश्यक है।
प्रशिक्षणार्थी युवाओं का आंदोलन समाप्त कर उन्हें रोजगार दिया जाए
मुंबई के आज़ाद मैदान पर अपने मांगों को लेकर प्रशिक्षणार्थी छात्र-छात्राएं आंदोलन पर बैठे हैं। भारी बारिश और हवाओं के बीच भी बड़ी संख्या में ये युवा डटे हुए हैं। चुनाव से पहले सरकार ने उन्हें रोजगार देने का वादा किया था, जिसे अब निभाया जाना चाहिए। विधायक साजिद खान पठान ने सरकार से मांग की कि इन आंदोलनकारी युवाओं को नौकरी पर रखा जाए और उनका आंदोलन समाप्त कराया जाए।