ऑपरेशन प्रहार अंतर्गत अकोट फाईल पुलिस की 11 जुवारियों सहित 1 लाख का किया माल जप्त
अकोला- अकोट फ़ाईल थाने की हद में आने वाले मलिक चौक पर कुछ युवक जुआ खेल रहे है।मुखबिरी द्वारा ऐसी जानकारी अकोट फ़ाईल पोलिस को मिली।जानकारी के आधार पर थाने के पुलिस निरीक्षक रहीम शेख के मार्गदर्शन में एएसआय अनिस पठाण,योगेश काटकर, प्रशांत इंगले,संतोष चिंचोलकर,हर्षल श्रीवास, गिरीश तिडके, ईमरान शाह,अमिर शेख,ने कार्रवाई कर 11 आरोपियों को हिरासत में लिया और उन के पास से विविध कंपनी के १० मोबाईल जिस की अंदाजे किंमत ९२००० रूपये व जुए में खेली नगदी ९४०० रूपये ऐसा कुल १,०१,४०० रूपय का मुददेमाल जप्त कर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है।ये कार्रवाई ऑपरेशन के तहत,अकोट फाइल में जुआ खेलने वाले के साथ -साथ शराब की बिक्री, तड़ीपार आरोपी और पर अवैध कारोबार करने वालो के खिलाफ अभियान चल रहा है।ये कार्रवाई पोलीस अधीक्षक अर्चित चांडक,अप्पर पोलीस अधिक्षक अभय डोंगरे,उपविभागीय पोलिस अधिकारी सतिश कुळकर्णी के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक शेख रहीम, एएसआय अनिस पठाण, प्रशांत इंगळे योगेश काटकर,संतोष चिंचोळकर,हर्षल श्रीवास, ईमरान शाह, गिरीश तिडके,अमिर शेख ने की है