अवैध देसी शराब पर 'ऑपरेशन प्रहार' के अंतर्गत अकोट फाईल में पुलिस की प्रभावशाली छापेमारी

अकोला पुलिस का ‘ऑपरेशन प्रहार’—हातभट्टी शराब पर कड़ी कार्रवाई


54,000 रुपये की देसी शराब जब्त, आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तर 


‘ऑपरेशन प्रहार’ के अंतर्गत अकोट फाईल क्षेत्र में पुलिस ने देसी हातभट्टी  शराब पर छापा मारते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। छापेमारी में 54,000 रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की गई है।


(गुड्डू खान की रिपोर्ट)

अकोला-अकोट फाईल क्षेत्र में‘ऑपरेशन प्रहार’ के अंतर्गत पुलिस विभाग ने अवैध देसी शराब निर्माण और विक्रय के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए एक महत्वपूर्ण छापा मारा गया।गोपनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर फरीद नगर, नायगांव क्षेत्र में भिकन बुद्धू नौरंगाबादी नामक व्यक्ति द्वारा हातभट्टी से ज्वलनशील देसी शराब बनाई जा रही थी। पुलिस दल द्वारा मौके पर दबिश देने पर आरोपी शराब तैयार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।कार्यवाही के दौरान ३०० लीटर सड़ा हुआ मोहा माश तथा १०० लीटर देसी हातभट्टी शराब कुल ५४,००० रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जप्त किया गया। आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अपर पुलिस अधीक्षक बदेली रेड्डी एवं उपविभागीय अधिकारी सतीश कुलकर्णी के मार्गदर्शन में, पोनि शेख रहीम, उपनिरीक्षक तनुजा खोब्रागडे,एएसआय अनिस पठाण,प्रशांत इंगळे,योगेश काटकर,संतोष चिंचोळकर,हर्षल श्रीवास,  ईमरान शाह,गिरीश तिडके,अमिर शेख तथा अन्य कर्मचारियों की टीम द्वारा संपन्न की गई।‘ऑपरेशन प्रहार’ के अंतर्गत अकोला पुलिस जिले भर में अवैध शराब, जुआ, गोवंश तस्करी एवं फरार अपराधियों पर निरंतर कार्यवाही कर रही है। इस अभियान का उद्देश्य अवैध गतिविधियों की जड़ से समाप्ति है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url