माता-पिता के आशीर्वाद के बिना कोई भी सफल नहीं हो सकता -सुहासिनी ताई धोत्रे

अकोला-पी. एम. श्री म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन सेमी इंग्लिश बॉयज़ स्कूल क्रमांक 7, रामदासपेठ में पूर्व नगरसेवक राहुल भाऊ देशमुख के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों को निःशुल्क गणवेश वितरण का कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुहासिनी ताई धोत्रे ने की, अपने विचार व्यक्त करते हुए।सुहासिनी ताई ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “कोई भी व्यक्ति अपने माता-पिता के आशीर्वाद और मार्गदर्शन के बिना सफल नहीं हो सकता।

स्कूल क्रमांक 7 में कई वर्षों से प्राचार्य के रूप में कार्यरत, स्कूल की एक अलग पहचान बनाने वाले, स्कूल के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत तथा वर्तमान में नवनियुक्त शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र इटकर का भी विशेष रूप से सत्कार किया गया।इस अवसर पर, गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। 

कार्यक्रम में माननीय विधायक रणधीर सावरकर की धर्मपत्नी मंजूषा ताई सावरकर, नगरसेवक प्रशांत अवचार,चंदाताई शर्मा,सारिकाताई जायसवाल, अजय शर्मा,अजय इंगळे एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।कार्यक्रम की योजना और संयोजन श्रीमती निकिता देशमुख ने किया और संचालन श्रीमती नयना कृष्णराव गोटे ने किया। शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र इटकर ने विद्यार्थियों की अपार सहायता के लिए राहुल देशमुख और  निकिता ताई देशमुख का विशेष आभार व्यक्त किया।स्कूल के शिक्षक शैलेश शिरसाट, मयूर पवार और रूपाली तायडे ने कार्यक्रम की सफलता के लिए बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url