सुफ़्फ़ा जूनियर कॉलेज का नतीजा रहा शत-प्रतिशत
अकोला- स्थानीय मोमिनपुरा सुफ़्फ़ा फाउंडेशन द्वारा संचालित अकोट रोड स्तिथ सुफ़्फ़ा जूनियर कॉलेज ऑफ साइंस,ने बेहतर नतीजो को कायम रखा है और यह कॉलेज का स्थापना का लगातार 10वां परिणाम है। इस बार भी कॉलेज का नतीजा शत प्रतिशत रहा कॉलेज के विद्यार्थियों में खालिद तल्हा खान दिलदार खान (81.33) प्रतिशत अंक लेकर कॉलेज के विद्यार्थियों में अव्वल रहने का सम्मान हासिल किया है।
इसी तरह अदीना महेवाश अबुजर शाह (78.50) प्रतिशत दूसरा स्थान हासिल किया है जब कि समीहा अनम गुलाम हबीब (76.00) प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। कॉलेज के इस शानदार नतीजे पर संस्था अध्यक्ष मोहम्मद फाजिल के अलावा विशेष सदस्य शफीक अहमद खान ने सभी कामियाब विद्यार्थियों को पुष्पगुच्छ दे कर उन की हौसला अफजाई की। विद्यार्थियों की उपलब्धि में प्राचार्य अब्दुल साबिर अब्दुल कादिर, मुख्याध्यापक प्राथमिक अयूब खान अहमद खान, पर्यवेक्षक फरीदा शब्बीर अली, शेक्षणिक मार्गदर्शक सैय्यद जाफर अली,इसी तरह कॉलेज की शिक्षिका नायला काजी, सुमैया अमरीन,फरहीन कौसर,शाजिया खानम, इजराम खान,रिदा फातेमा और अन्य शिक्षकों का परिश्रम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।समाचार संकलन मोहम्मद शोएब द्वारा किया गया।