पीएच मार्केट में टला बड़ा हादसा :खुले प्लॉट में जमा कचरे में लगाई गई आग !
आगा पर पाया गया जल्द काबू
अकोला- शहर के तिलक रोड स्थित पीएच मार्केट में आज दोपहर 4:00 बजे के समय एक खुले प्लॉट में जमा कचरे को आग लगा दी गई थी। जिसके कारण आग की लट्ठे बढ़ती जा रही थी।इस नज़ारे को देख अस पास के नागरिकों ने आग को भुजाने का कार्य शुरू किया।गनीमत रही के फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पीएच मार्केट में खुले प्लॉट पर तार फेंसिंग की गई थी जिस में लोगों ने वहां कचरा डालना शुरू कर दिया था।आज दोपहर के समय प्लाट मालिक अपने प्लॉट को देखने आया उसे वहां कचरे का ढेर दिखाई दिया तो उस ने उस को आग लगा दी।याद रहे कि आज रविवार को मार्केट की सभी दुकाने बंद रहती है।आज 4 बजे के समय मार्केट की कुछ दुकाने खुली थी इस लिए आग पर जल्द काबू पाया गया । नही तो आज पीएच मार्केट में एक बड़ा हादसा हो सकता था।