सुमय्या अली महाराष्ट्र शासन द्वारा ज़िला युवा पुरस्कार से सम्मानित

 


अकोला :- 1 मे 2025 को लाल बहादूर शास्त्री स्टेडियम पर 1 मे महाराष्ट्र दिवस की उपलक्ष मे सुमय्या अली राष्ट्रीय अध्यक्षा नारीशक्ती सेवा फाऊंडेशन इनहे अकोला जिले के पालकमंत्री आकाश फुंडकर व अकोला जिलाधिकारी अजित कुंभार के हाथो महाराष्ट्र शासन का ज़िला युवा पुरस्कार दे कर सन्मानित किया गया। ये पुरस्कार ज़िला क्रीडा अधिकारी सतीश चंद्र भट व विधायक रणधीर सावरकर  अकोला ज़िला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह सहित आदि शासकीय क्षेत्र के अधिकारीयो की उपस्थिती मे प्रदान किया गया. सुमय्या अली पिछले कई वर्षो से सामाजिक कार्य मे कार्यरत है अभी तक उन्होने एड्स लोकसंख्या वाढ,वृक्षरोपण, व्यसनमुक्ती,साफसफाई अभियान, छोटे गरीब बच्चो को मुक्त पुस्तके, कपडो का वाटप,दिन दलित गरीब कष्टकरी कामगार शोषित पीडित युवक महिला और शेतकरी इन्हे न्याय दिलाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहे है सुमय्या अली ने हमेशा ज़ुरूरतमंद लोगो को बहुत बार रक्तदान करके उनकी जान बचाई है उसी प्रकार से कोरोना काल मे गरजू गरीब मरीजो को ऑक्सिजन उपलब्ध करवा के दिया है दुर्घटना में जखमी होने लोगो की भी सहायता करके उनकी जान बचाने का काम किया है सर्वधर्म संभव की दृष्टि से ईद मिलन,दिवाली मिलन, दसेरा मिलन,गणेशोत्सव,दुर्गा उत्सव, पुलिस प्रशासन को सहयोग किया है, बच्चो को शिक्षण लेने के लिए प्रोत्साहित कीया है. महिला सशक्तिकरण किया है युवाओ को क्रीडा क्षेत्र के लिये प्रोत्साहित किया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम लिये है ऐसे अनेक कार्य सुमय्या अली इन्होने अपने नारीशक्ती सेवा फाऊंडेशन के माध्यम से किया है जिनकी दखल लेते हुए उन्हे राष्ट्रीय समाज भूषण पुरस्कार राष्ट्रीय संघर्ष नायक पुरस्कार राष्ट्रीय सेवार्थ पुरस्कार जिजामाता पुरस्कार त्याग मूर्ती माता रमाई आंबेडकर गौरव पुरस्कार महिला सन्मान पुरस्कार विदर्भ इस्त्री मातु शक्ती सन्मान पुरस्कार स्वामी विवेकानंद पुरस्कार बेस्ट सोशल वर्कर अवॉर्ड, राज्यस्तरीय गुणगौरव पुरस्कार, महिला कार्य गौरव रत्न पुरस्कार, महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार, ऐसे कई पुरस्कारो से सन्मानित किया गया है इन सभी की दखल लेते हुए महाराष्ट्र शासन का ज़िला युवा पुरस्कार से सन्मानित किया गया ये पुरस्कार मिलने पर सुमय्या अली इनका सभी ओर अभिनंदन किया जा रहा है.

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement