पी.एम. श्री मनपा सेमी इंग्लिश बॉयज स्कूल क्र. ७ में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया महाराष्ट्र दिवस एवं अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस

 पर्यावरण संरक्षण हेतु मान्यवरों के हाथों विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण




अकोला- 1 मई 2025 को रामदास पेठ स्थित पी.एम. श्री मनपा सेमी इंग्लिश बॉयज स्कूल क्र. 7, में महाराष्ट्र दिवस एवं अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस अत्यंत उत्साहपूर्वक मनाया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भीमराव डोंगरे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अनेक मान्यवर, पालकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा कार्यकर्ता एवं समाजसेविका सौ. निकिता देशमुख, डॉ. डी. एस. तोष्णीवाल, काशीनाथजी पटेकर, श्री राजेश गावंडे (शांतता एवं मोहल्ला समिति के उपाध्यक्ष), पूर्व विद्यालय समिति सदस्य सौ. कांता महाजन तथा  धम्मापाल महाजन उपस्थित थे।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रध्वज वंदन से हुई। 
तत्पश्चात छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल विद्यार्थियों का सत्कार किया गया। कक्षा 5वीं के कु. गायत्री मानकर, डिंपल महादेव धुमाळ, एकता सदानंद ठाकुर,आदर्श नितेश ससाने, अल्फिया इकबाल शेख, मांशी विशाल कांतेकर, मानसी प्रकाश कछोटे,परी नाना इंगळे, पवन मुकेश चव्हाण, सोनाक्षी लक्ष्मण कछोटे, सुमित विनोद सरोदे, उत्कर्ष परवीन चव्हाण (13 विद्यार्थी) तथा कक्षा 8वीं के कृष्णा बलदेव जपसरे एवं गणेश घनश्याम जपसरे (2 विद्यार्थी), इस प्रकार कुल 15 विद्यार्थियों ने वर्ष 2025 की छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इन सभी विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से तथा राजेश गावंडे के हाथों स्मृति भेंट प्रदान कर सम्मानित किया गया।विद्यालय के विविध उपक्रमों में सतत सक्रिय भूमिका निभाने वाले सौ. कांता महाजन एवं धम्मापाल महाजन दंपत्ति का विशेष सत्कार श्री डोंगरे व सौ. देशमुख के कर-कमलों द्वारा किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र इटकर ने विद्यार्थियों को महाराष्ट्र दिवस एवं श्रमिक दिवस का ऐतिहासिक महत्व समझाया। 
उन्होंने राज्य की स्थापना का इतिहास, उस समय की आंदोलनात्मक परिस्थिति, तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रमिक दिवस का योगदान विस्तारपूर्वक बताया।साथ ही दामिनी पथक की अनिता वरखडे मैडम एवं वर्षा राठौड़ मैडम ने अकोला जिला पुलिस प्रशासन की ओर से "सक्षम" अभियान के पत्रक विद्यार्थियों को वितरित किए एवं माननीय अनिता वरखडे मैडम ने विद्यार्थियों से संवाद साधा और ‘सक्षम’ की कार्यपद्धति की जानकारी दी।इसके पश्चात सौ. निकिता देशमुख, श्री मकरंद पाटोले (सह्याद्री मराठा संगठन) एवं श्री भीमराव डोंगरे ने विद्यार्थियों को समाजसेवा, शिक्षा का महत्व एवं परिश्रम के मूल्य पर मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम में  धम्मापाल महाजन ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर वातावरण में उत्साह भर दिया। डॉ. डी. एस. तोष्णीवाल ने विद्यार्थियों को ‘वी कॉम्प्लेक्स’ पोषणवर्धक गोलियों का वितरण किया एवं विद्यालय को वृक्ष भेंट स्वरूप अर्पित किए। इस सुंदर कार्यक्रम का संचालन नयना गोटे ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रधानाचार्य श्री इटकर ने किया। यह कार्यक्रम एकता, सम्मान और प्रेरणा का प्रतीक बनकर उभरा। पालक वर्ग की बड़ी संख्या में उपस्थिति एवं सहभागिता से विद्यालय की गतिविधियों को बल मिला, ऐसा सभी वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा।


कार्यक्रम की सफलता में जिनका सहयोग प्राप्त हुआ:
शैलेश शिरसाट, मयूर पवार, अनिता नवलकर, संगीता गुजर, मंदा खिरोडकर, करुणा घनबहादुर, सविता पांडे, सुलभा गोतरकर, भावना इटकिकर, प्रतिभा धोमणे, सोनाली राऊत, श्रावणी लिंगायत, रूपाली तायडे, विजय मानवटकर आदि।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement