ssc board result date 2025 : सुफ़्फ़ा इंग्लिश स्कूल ने रखी उत्कृष्ट नतीजे की परंपरा कायम
अकोला-स्थानीय मोमिनपुरा सुफ़्फ़ा फाउंडेशन द्वारा संचालित अकोट रोड स्थित सुफ़्फ़ा इंग्लिश हाई स्कूल में इस साल भी कक्षा दसवीं की परीक्षा में अपनी उत्कृष्ट निकाल की 14 साल की परंपरा को बरकरार रखा है।इसी को लेकर शाला में खुशी की लहर है। स्कूल की छात्र बख्तियार बाबर खान अधिवक्ता दिलदार खान ने 97.60 फीसदी अंक लेकर स्कूल के विद्यार्थियों में में प्रथम स्थान हासिल करने का सम्मान हासिल किया है और बख्तियार बाबर खान ने गणित के पेपर में 100 से 100 लेने का शाला में इतिहास रचा है।वहीँ दूसरे स्थान पर अरीबा एमन अमीर शाह ने 92.80 फीसदी अंक लेकर शाल में दूसरा स्थान तथा मराठी में पेपर में 100 में से 97 अंक हासिल किया।तीसरे स्थान पर अदनान दानिश मोहम्मद ज़ुल्फ़िकार ने 92.20 फीसदी और गणित के पेपर में 100 में से 98 अंक हासिल किया। सैयद फरहान सैयद राजिक अली ने 91.40 फीसदी,सफिया अनम अबरार अहमद ने 90.80 फीसदी,शिजा अमन अनवर खान गौरी ने 90.80 फीसदी,हुमा नैय्यारा मोहम्मद मुजीब ने 90.20 फीसदी अंक हासिल किया है।स्कूल के कुल 125 विद्यार्थीयो में से 44 विद्यार्थी प्रावीण्य श्रेणी तथा 33 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में कामयाबी हासिल की। स्कूल के उत्कृष्ट निकाल के नतीजो को बरकरार रखे जाने पर सुफ़्फ़ा फाउंडेशन मोमिनपुरा के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मुख्य अध्यापक एवं शिक्षक तथा शिक्षिकाओं के अलावा सभी होनहार विद्यार्थियों को पुष्पगुच्छ देकर उनकी हौसला की है।
इस अवसर पर मुख्याध्यापक (माध्यमिक) अब्दुल साबिर, मुख्याध्यापक (प्राथमिक) अय्यूब खान के अलावा पर्यवेक्षका फरीदा शब्बीर अली,शैक्षिक मार्गदर्शक सैय्यद जाफर अली सहित शिक्षक कमर अली,शमीम बनो,परवीन खान,समीना अली,सुमैय्या खान,शाज़िया खान, फरहीन कौसर, मोहम्मद वसीम, इरफान उर रहमान कासमी,अब्दुल समी, शकील खान, सैयद इमरान, सईद खान,तथा वासिमोद्दीन खतीब,मोहम्मद नासिर,इरशाद उल्लह खान, मोहम्मद शोएब ने आदि उपस्थित थे।