10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, 94.10 प्रतिशत परीक्षार्थी पास; इस वर्ष भी कोकण ने मारी बाज़ी, ऐसे करें चेक

 


अकोला बातमी पत्र

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसई) ने आज मंगलवार 13 मई को परीक्षा आयोजित की। 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस वर्ष राज्य का परिणाम 94.10% रहा है।कोंकण क्षेत्र में सबसे अधिक परिणाम आए हैं, जबकि नागपुर क्षेत्र सबसे नीचे है। कुल मिलाकर 15,58,020 छात्र पंजीकृत हुए, जिनमें से 93.04% छात्र उत्तीर्ण हुए।इस वर्ष के परिणामों में कोंकण क्षेत्र विजयी हुआ है। कोंकण क्षेत्र का परिणाम 98.82% है।

नागपुर संभाग का परिणाम सबसे कम 90.78% रहा।बोर्ड ने कहा, "सभी संभागीय बोर्डों में, कोंकण संभाग में नियमित छात्रों के लिए सबसे अधिक परिणाम (98.82%) रहा, जबकि नागपुर संभाग में सबसे कम परिणाम (90.78%) रहा।"राज्य के नौ संभागीय बोर्डों - पुणे, नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण - के कुल 15,58,020 नियमित विद्यार्थियों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 15,46,579 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे और उनमें से 14,55,433 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।इससे कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.10% हो गया।निजी छात्रों में 28,512 छात्र नामांकित थे। इनमें से 28,020 छात्र परीक्षा में बैठे और 22,518 छात्र उत्तीर्ण हुए। उनका उत्तीर्ण प्रतिशत 80.36% है।


न वेबसाइट्स पर मिलेगा महाराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट:






Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement