sscresult 2025 : कुबा उर्दू स्कूल में बेटियों ने मारी बाज़ी

  शत-प्रतिशत नतीजों की छात्रों ने रखी परंपरा कायम 




अकोला-माध्यमिक शालांत प्रमाण पत्र परीक्षा कक्षा दसवीं मंडल परीक्षा के ऑनलाइन नतीजे मंगलवार को घोषित किए गए जिसमें ह्युमन डेवलपमेंट एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित शहर के अकोट फाइल के नूर नगर स्थित कुबा उर्दू स्कूल के विद्यार्थियों ने कामयाबी हासिल कर शत-प्रतिशत नतीजों की परंपरा कायम रखी इस परीक्षा के लिए के शाला के कुल 134 छात्रों ने प्रविष्ट किया था।शाला के कुल 134 विद्यार्थीयो में से 30 विद्यार्थी प्रावीण्य श्रेणी तथा 34 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में कामयाबी हासिल की। जिस में स्कूल की छात्रा आएशा सिद्दीका मोहम्मद इफ़्तेख़ार  ने सर्वाधिक 89.20 फीसदी अंक लेकर शाला के भारतीयों में अव्वल रहने का सम्मान हासिल किया है। असल्फा महेर गुल मोहम्मद ने 85.40 फीसदी अंक हासिल कर शाला में दूसरा तथा शिफा तबस्सुम शेख इरफान ने 85.20 तीसरा स्थान हासिल किया।इस के अलावा मोहम्मद ज़कारिया मोहम्मद अख्तर 85.00,रूफिया मरियम,83.80,शिफा इराज,जब्बार खान,83.40,मैमुना ज़हरा अहमद खान 83 फीसदी, मोहम्मद इक़बाल मोहम्मद अय्यूब 82.80 फीसदी,मंतशा जहां मोहम्मद शमशेर 82.40 फीसदी,आएशा सिद्दीका फ़िरोज़ खान में 81.60 फीसदी अंक लेकर कामयाबी हासिल की। कब उर्दू स्कूल के प्रतिशत नतीजे देने की परंपरा को बरकरार रखने पर संस्था अलहाज अब्दुल जब्बार मजाहरी एवं सचिव तथा संस्था के सर्व पदाधिकारी व सदस्यो ने सभी होनहार विद्यार्थियों के अलावा शाला के मुख्याध्यापक सहित शिक्षकों का पुष्पगुच्छ दे कर उनकी हौसला बजाई की,इस अवसर परमुख्याध्यापक मोहम्मद आसिफ,शेख अफसर क़ुरैशी,सय्यद आरिफ,मोहम्मद इफ्तेखार, मोहम्मद मुजाहिद , आबिद खान, ,मोहम्मद ज़फर, मोहम्मद अबरार, मोहम्मद यूनुस,,मोहम्मद समीर,वसीम अहमद, मोहम्मद नफीस, मुदस्सिर अहमद,मोहम्मद फरीद उल्लाह,मोहम्मद आसिफ, नौशाद अली, मोहम्मद हंजला,सरफ़राज़ उल्लाह खान, मोहम्मद रिजवान ,शेख फारुख, एजाज़ दुर्रानी, मुहम्मद जुबेर,अब्दुल वाजिद,मोहम्मद तनवीर, शहजाद अहमद, जमिल अहमद जुबेर अहमद,फ़िरोज़ खान,हाफिज तमीज़,मौलवी इमरान , मौलवी शोएब, हाफिज साहिल सहित शिक्षक तथा  शिक्षकेतर कर्मचारियों मुख्य रूप से उपस्थित थे।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement