पातुर के यूनिक इंग्लिश स्कूल का नतीजा रहा शत प्रतिशत

 


पातुर- स्थानिक  युनिक वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालीत यूनीक इंग्लिश हाइस्कूल एंड साइंस जूनियर कॉलेज का परीक्षाफल हर साल की तरह इस साल भी शत प्रतिशत रहा है।स्कूल की छात्रा  खनसा सारिया मोहम्मद नसीम इस छात्रा ने 92.60 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल के विद्यार्थियों में अव्वल रहने का सम्मान हासिल किया है।हरीश अहमद मोहम्मद रज़ा कुरैशी 90.40 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान तथा शुमायला फातेमा इरशाद हुसैन 84.80 प्रतिशत हासिल किया और शाला में तीसरे स्थान पर रही है जब कि मोहम्मद बिलाल मोहम्मद खलील 84.60 प्रतिशत और तंजीम फातेमा अमीन शेख 84.00 प्रतिशत अंक लिया है।



सभी छात्र छात्राओं ने अपनी  सफलता का श्रेय स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक तथा माता पिता को दिया है।अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं एवं सभी शिक्षकों का सत्कार तथा अभिनंदन संस्था के अध्यक्ष सैयद मुदस्सीर, संस्था सचिव डॉ सैयद वसीमोद्दीन ने किया।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement