न्यू भारत सेमी इंग्लिश स्कूल ने एसएससी परिणाम में हासिल की शानदार सफलता
अकोला बातमी पत्र
रत्नागिरी -स्थानीय यूनाइटेड एजुकेशन सोसाइटी, अंजनवेल तालुका, गोहागर जिला, रत्नागिरी द्वारा संचालित न्यू भारत सेमी इंग्लिश स्कूल ने शैक्षणिक वर्ष 2024.2025 के लिए एस.एस. परीक्षा में इस वर्ष भी शानदार सफलता प्राप्त की है।शाला का परिणाम शत प्रतिशत रहा।तीन छात्र विशिष्टता के साथ उत्तीर्ण हुए। दो विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से तथा चार विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।
आयशा मोअज्जम चोगले ने 87.80%, महक जुबेर करबारी ने 81.80% और अयान जुबेर करबारी ने 75.60% अंकों के साथ स्कूल में क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।इस शानदार उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष मंजूर बंगी, सचिव मुजम्मिल खतीब और सभी सदस्यों के साथ-साथ स्कूल के प्रधानाध्यापक गौस मोहिउद्दीन शेर पियादे ने सभी सफल छात्रों और शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।