सीदरा परवीन को मिली एसएससी में सफलता

 


अकोला-मंगलवार को जारी हुए  महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा दसवीं के परिणाम में स्थानीय अकोट फाईल पुरपीड़ित कॉलोनी  निवासी अब्दुल कादिर उर्फ गुड्डू भाई की पुत्री तथा अंमरीन उर्दू हाई स्कूल की छात्रा सीदरा परवीन को एसएससी ७७ प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। अंमरीन उर्दू हाई स्कूल की इस छात्रा ने 500 में से 385 अंक प्राप्त किया है।नियमित पढ़ाई,टेस्ट सिरिज़ तथा स्कूल के सभी शिक्षकों के मार्गदर्शन के साथ माता पिता के सहयोग एवं दुआओं से यह सफलता प्राप्त कर सकी की बात कही है।सीदरा परवीन ने उर्दू में 82,मराठी-हिंदी में 71,इंग्लिश में 79,गणित में 53,साइंस एंड टेक्नोलॉजी में 73,सोशल साइंस में 80 अंक लिया है।इस कमियाबी पर सीदरा परवीन के परिवार में खुशी की लहर है।उस को सभी दुआओं से नवाज़ रहे है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement