पातुर शहर में जलसंकट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस का नगर परिषद को ज्ञापन



पातुर (प्रतिनिधि): पातुर शहर इस समय भीषण जलसंकट से जूझ रहा है, जिससे नागरिकों को पीने के पानी के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से विधायक अमोल मिटकरी एवं जिलाध्यक्ष मो. बदरुजमा के मार्गदर्शन में नगर परिषद के मुख्याधिकारी को एक निवेदन सौंपा गया, जिसमें तत्काल उपाय योजना की मांग की गई है।

ज्ञापन में कहा गया है कि शहर के कई इलाकों में पिछले 15 से 20 दिनों से नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है। महिलाएं, बुजुर्ग और छोटे बच्चों को इस जलसंकट का गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। पाइपलाइन फूटने से लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है, फिर भी प्रशासन द्वारा बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस ने इसे अत्यंत गंभीर विषय बताते हुए जलपुरवठा विभाग के कार्य, योजना और नियंत्रण को पूरी तरह से विफल बताया है।


ज्ञापन में की गई प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:

1. जलसंकट से निपटने के लिए विशेष टीम का गठन कर तत्काल उपाय किए जाएं।

2. बार-बार फूटने वाली पाइपलाइनों की स्थायी मरम्मत कराई जाए।

3. प्रत्येक वार्ड में सप्ताह में कम से कम दो बार नियमित जलापूर्ति की जाए।

4. नागरिकों के समक्ष जलसंकट की सच्चाई स्पष्ट की जाए।

5. दोषी अधिकारियों व ठेकेदारों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।

6. ‘जलसंकट नियंत्रण कक्ष’ की स्थापना की जाए।




पार्टी ने प्रशासन से त्वरित सकारात्मक प्रतिक्रिया की मांग की है, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है। इस अवसर पर नगर परिषद सदस्य मोहम्मद एजाज, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष नईम खान, छात्र नेता मो. फरहान अमीन, शेख नईम, कमरुज्जमा खान, शहजाद खान, भाजपा तालुका चिटणीस राजूभाऊ उगले, नातिक शेख, अन्सार पहलवान और सय्यद मुजम्मिल आदि उपस्थित थे।

Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement