भारतीय सेना की पाकिस्तान में कार्रवाई के समर्थन में मुस्लिम समाज ने मनाया जश्न, लगे "हिंदुस्तान ज़िंदाबाद" के नारे
अकोला-भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर की गई निर्णायक कार्रवाई की खबर मिलते ही अकोला में देशभक्ति की अनोखी तस्वीर देखने को मिली। मोहम्मद अली चौक, कच्छी मस्जिद के सामने, मुस्लिम समुदाय ने देशप्रेम और सेना के प्रति समर्थन प्रकट करते हुए ज़ोरदार जश्न मनाया।सेना की इस साहसिक कार्रवाई का स्वागत करते हुए सैकड़ों लोग चौक पर एकत्र हुए। देशभक्ति के जोश से सराबोर माहौल में पटाखे फोड़े गए, मिठाइयाँ बाँटी गईं और "हिंदुस्तान ज़िंदाबाद", "भारतीय सेना ज़िंदाबाद" जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
आयोजन का नेतृत्व अकोला पश्चिम के आमदार साजिद खान पठान ओर कच्छी मस्जिद के अध्यक्ष जावेद ज़कारिया ने किया। उन्होंने कहा, "भारतीय सेना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है। मुस्लिम समाज की ओर से हम सेना को सलाम करते हैं। हम हिंदुस्तानी हैं और हमेशा अपने देश के साथ खड़े रहेंगे।"कच्छी मस्जिद के सामने तिरंगे लहराए गए और युवाओं ने देशभक्ति का जोश ज़ाहिर किया। सैनिकों की सलामती और विजय के लिए दुआएँ भी की गईं।इस ऐतिहासिक अवसर पर कई प्रमुख सामाजिक और धार्मिक हस्तियाँ मौजूद रहीं, जिनमें मरकज़ी अहले सुन्नत जमात के अध्यक्ष हाजी मुदाम साहब, सलीम खान, नदीम कपूर, कच्छी मस्जिद के मुतवल्ली एजाज़ सूर्या, नायब मुतवल्ली हाजी यासीन बच्चव, हनीफ मलक, सोहेल खान, नईम फराज, मोसिन ठेकेदार, लाला पठान, यासीन कपड़िया, समीर भूरानी, माजी नगरसेवक मोहम्मद इरफान, गुड्डू पठान, मेहमूद पठान, शेख नदीम, जावेद खान, तनवीर खान, जिशान खान, सुफ़यान डोकड़िया, फैजान खान, वजिद चव्हाण, यासीन चव्हाण, इरशाद खान, रफ़ीक ज़कारिया, खालिक साहब, असलम गाज़ी, अंसार नवाब, शेख ज़ाहिर, शेख रियाज और सैयद सफदर अली प्रमुख रहे।इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि अकोला का मुस्लिम समाज देश की अखंडता और सुरक्षा को सर्वोपरि मानता है और भारतीय सेना के हर कदम के साथ खड़ा है।