इक़रा उर्दू स्कूल का इस वर्ष भी नतीजा रहा उत्कृष्ट
अकोला-स्थानीय पुराना शहर के हमजा प्लांट परिसर स्थित इक़रा उर्दू हाई स्कूल का परीक्षा इस वर्ष भी उत्कृष्ट रहा है। स्कूल के कुल 51 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिसमें से 2 विद्यार्थियों ने डिस्टिंक्शन के साथ उत्तीर्ण हुए।इन के अलावा 15 छात्र प्रथम श्रेणी और 32 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों में नौशीन गजल शेख रहीम 76 प्रतिशत अंक लेकर अव्वल रही,जबकि उजेफ़ा परवीन अब्दुल वाहिद ने 75.80 प्रतिशत अंको के साथ दूसरा और आलिया परवीन शेख बशीर ने 72.40 प्रतिशत अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसी के साथ शाजिया परवीन मोहसीन खान,सना नाज सैय्यद जावेद,सना फिरदोस अलीम शाह,अलबिरा परवीन रहीम खान ने उच्च श्रेणी में कामयाबी हासिल की, स्कूल के उत्कृष्ट नतीजे पर संस्था अध्यक्ष मोहम्मद सदीक मोहम्मद कसम, सचिव व मुख्याध्यापक अलहाज मोहम्मद जाकिर मोहम्मद कासम में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अलावा उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया।