ali public school akola ssc result : अली पब्लिक स्कूल के कामियाब विघार्थियो का सत्कार,स्कूल का सौ प्रतिशत रहा परिणाम
अरमीश 94.40, आयशा 93.40 तथा मुसेब 93 प्रतिशत लेकर प्रथम द्वितीय तथा तृतीय
अकोला -स्थानीय पातूर रोड स्थित अली पब्लिक स्कूल का कक्षा दसवीं का परिणाम हर साल की तरह इस साल भी शत-प्रतिशत रहा। परीक्षा में स्कूल के कुल 50 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से कोई भी अनुतीर्ण नहीं हुआ।
स्कूल की विद्यार्थिनी अर्मिश अनम शेख इमरान ने सर्वाधिक 94.40% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं आयशा सिद्दीक़ा सैयद अमीनुद्दीन ने 93.40% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और मुसब अहमद ख़ान आसिफ अहमद ख़ान ने 93.00% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा 9 विद्यार्थियों ने विशेष प्राविण्य श्रेणी तथा 6 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। वहीं 8 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक, 10 विद्यार्थियों ने 75%, 9 विद्यार्थियों ने 70% और शेष सभी ने 60% से अधिक अंक प्राप्त कर शानदार सफलता हासिल की।विद्यालय के इस शानदार परिणाम तथा विद्यार्थियों की उत्कृष्ट कामयाबी पर सभी को फूल तथा भेट वस्तू देकर सत्कार किया गया.
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मुफ्ती मो. अशफाक़ क़ासमी, सचिव प्रा.मोहम्मद रफ़ीक, ईंजिनियर राजिक ख़ान, सैय्यद मोहसिन आफ़ाक़, मोहम्मद साकिब, मुख्याध्यापिका नौशीन अदीबा, उपमुख्याध्यपीका मारिया बरनवाला प्रमुखता से उपस्थित थे.
कार्यक्रम कि शुरुआत 10वी के छात्र अबुबकर द्वारा तिलावते कुरआन से हुई.सत्कार के पश्चात अध्यक्ष मुफ्ती मो. अशफाक़ क़ासमी तथा सचिव प्रा.मोहम्मद रफ़ीक ने ऊपस्थितो का मार्गदर्शन किया. संचालन जुबेर ख़ान तथा आभार प्रदर्शन शोएब एहसान ख़ान ने किया. समस्त शिक्षक तथा शिक्षकेतर वर्ग ने कार्यक्रम कि सफलता के लिए परिश्रम किया.