हिवरखेड़ जि.प.महात्मा गांधी हाईस्कूल के विद्यार्थियों की दसवीं परीक्षा में सफलता



अब्दुल साकिब

हिवरखेड़-अकोला जिले के तेल्हारा तालुका मे स्थित हिवरखेड़ शहर के जिला परिषद महात्मा गांधी हाईस्कूल (उर्दू माध्यम) के छात्रो ने मार्च 2025 में आयोजित कक्षा दसवीं की परीक्षा में 100 प्रतिशत सफलता की उज्ज्वल परंपरा को बनाए रखा है। इस वर्ष उर्दू माध्यम से कुल 56 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और सभी ने सफलता प्राप्त की.विद्यालय में प्रथम स्थान अम्मारा सदफ अन्सार खान ने 89.90% अंक प्राप्त कर हासिल किया,मआज़ खान सादिकुल्ला खान ने 88% अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि सानिया फ़िरदोस अज़ीमुल्लाह ने 87.60% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।इसके अलावा अल्फिया फ़िरदोस रहमत खान को 80.20%,फ़ातिमा महक दुल्हे खान को 78.80%,महक सबा शेख शरीफ को 78.60%,आयशा फ़िरदोस सय्यद सलीम  को 77.40% अंक प्राप्त हुए.इस प्रकार कई विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।



कुल 11 विद्यार्थियों ने डिस्टिंक्शन (उत्तीर्ण विशेष श्रेणी), 17 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी और 27 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की.इस उत्कृष्ट सफलता पर विद्यालय के मुख्याध्यापक सय्यद कमर अली , वर्ग शिक्षक डॉ. मोहम्मद झाकीर नोमानी, जफर अहमद तथा अतीकुर्रहमान,अब्दुल अजीम, नबीला फरहीन, कौसर नसीरिन,मोहम्मद जुबैर, तौसीफ अहमद खान,जफर अहमद आदि शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं.विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, मुख्याध्यापक, शिक्षकों तथा विद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारियों को दिया.  सय्यद कमर अली ने इस सफलता का श्रेय शिक्षकों के मार्गदर्शन, विद्यार्थियों की निरंतर मेहनत और पालकों के सहयोग को दिया.इस शानदार उपलब्धि के कारण पूरे क्षेत्र में विद्यालय की सराहना हो रही है और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाओं की वर्षा की जा रही है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement