Maharashtra Board 12th result date:12वीं के रिजल्ट के दिन का हुआ एलान- यहां देखे जा सकते हैं नतीजा

(अकोला बातमी पत्र- )महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12 वी परीक्षा का परिणाम  5 मई 2025 दोपहर 1 बजे देखे जाने की घोषणा की है। छात्र वेबसाइटों पर अपना परिणाम देख सकते है।माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इसकी जानकारी दी है।  बोर्ड अध्यक्ष शरद गोसावी ने दी जानकारी है कि फरवरी-मार्च 2025 में महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSSE)। 12 वीं परीक्षा का परिणाम 5 मई को दोपहर 1 बजे की घोषित किए जाएंगे। छात्र आधिकारिक वेबसाइट (वेबसाइट) पर परिणाम देख सकते हैं। 

इसके अलावा, डिजिटल स्कोर शीट डिगिलोकर ऐप में उपलब्ध होगी। बोर्ड ने प्रत्यावर्तन के लिए छात्रों को आवेदन करने की सुविधा प्रदान की है, उत्तर पत्रक की तस्वीरें और पुन: उपयोग।महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 5 वीं परीक्षा के परिणामों की घोषणा करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। परीक्षाओं को पुणे, नागपुर, छत्रपति संभाजिनगर, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नशिक, लातूर और कोंकण के नौ विभागीय बोर्डों की परीक्षा ली गई थी। अब इस परीक्षा के  परिणाम ऑनलाइन देखे जा सकते हैं।बोर्ड ने परिणाम देखने के लिए कुछ आधिकारिक वेबसाइटों की घोषणा की है। छात्र इन वेबसाइटों पर विषय के विषय को देख पाएंगे। इसके अलावा, परिणामों का प्रिंट आउट उपलब्ध है। जूनियर कॉलेजों को उनके कॉलेज लॉगिन (समग्र परिणाम) में देखा जा सकता है।



परिणाम निचे दिए गए इन वेब साईट पर देख संकेंगे


https://www.mahahsscboard.in/

mahresult.nic.in

hscresult.mkcl.org

msbshse.co.in

mh-ssc.ac.in

sscboardpune.in

sscresult.mkcl.org

hsc.mahresults.org.in





Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement