पी.एम. श्री मनपा सेमी इंग्लिश शाला क्र. ७, में कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन

अकोला- स्थानीय ज़िला न्यायालय के सामने रामदासपेठ स्थित  पी.एम. श्री मनपा सेमी इंग्लिश बालक शाला क्र. ७,  में दिनांक ८ अप्रैल को कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सौ. निकिता देशमुख (भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ता) की अध्यक्षता में अत्यंत उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की कक्षा ५वीं से ८वीं तक की छात्राओं ने विगत कुछ सप्ताहों से कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त किया। 

यह प्रशिक्षण ब्लैक बेल्ट कराटे प्रशिक्षिका कु. पूजा काले के मार्गदर्शन में दिया गया। आत्मरक्षा एवं आत्मनिर्भरता का आत्मविश्वास छात्राओं में जागृत हो, तथा वे निर्भीक एवं स्वाभिमानपूर्ण जीवन जी सकें, इस उद्देश्य से विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री हरीशचंद्र इतकर की प्रेरणा से इस उपक्रम का आयोजन किया गया था।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक  श्री इटकर ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक विभिन्न उपक्रम विद्यालय में निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।कार्यक्रम में सौ. निकिता देशमुख ने विधायक रणधीर सावरकर के सहयोग से विद्यालय का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने तथा विद्यार्थियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।


उन्होंने विद्यार्थियों को अमूल्य मार्गदर्शन भी प्रदान किया।इस कार्यक्रम में कुणबी विकास महामंडल के श्री राजेश गावंडे, मोहल्ला एवं शांति समिति के उपाध्यक्ष, सह्याद्री मराठा संगठन के श्री मकरंद पाटोले, श्री काशीनाथजी पाटेकर (उपाध्यक्ष), तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री भीमराव डोंगरे सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में माता-पिता भी उपस्थित थे।कार्यक्रम की सफलता हेतु श्री शैलेश शिरसाट, श्री मयूर पवार, सौ. संगीता गुजर, सौ. मंदा खिरोडकर, भावना इतकीकर, नयना गोटे एवं कु. पूजा काळे ने अथक परिश्रम किए। कार्यक्रम का संचालन कु. नयना गोटे ने किया तथा आभार प्रदर्शन सौ. संगीता गुजर ने किया।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement